8 इंटरनेट स्‍कैम जिनसे जरा बच कर रहें ?

By Rahul
|

स्‍कैमर की कोई भाषा नहीं होती और न हीं इनकी कोई नौकरी होती है ये बस इंटरनेट पर दिन रात जाल बिछाते रहते हैं, जैसे ही कोई नया इंटरनेट यूजर इनके जाल में फंसता है वो उसकी सारी जानकारी ले कर या तो उसे ब्‍लैकमेल करते हैं या फिर उनकी ऑनलाइन तिजोरी खाली कर देते हैं। आए दिन ऐसे कई ऑनलाइन सकैम के बारे में आप सुनते होंगे। ज्‍यादातर ऑनलाइन जितने भी फ्रॉड होते हैं वे सब ऐसे ही स्‍कैमरों द्वारा किए जाते हैं।

हम आपको आज 8 ऐसे ही स्‍कैम के बारे में बताएंगे जिनसे जरा बच कर रहिएगा।

1. Fake Ticket Scam

1. Fake Ticket Scam

ऑनलाइन टिकट बुक करने में हमारा काफी समय बचता है मगर कभी कभी सस्‍ते और लालच के चक्‍कर में हम टिकट स्‍कैम में फंस जाते हैं, टिकट बुक करते टाइम अगर हमें 1 के साथ 1 टिकट फ्री का ऑफर दिख जाता है तो हम तुरंत उसमें क्‍लिक कर देते हैं। मगर नेक्‍ट पेज में फेक टिकट बुक करने का ऑप्‍शन होता है। जहां से हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हैकर चुरा लेते हैं।

Social Media Link Scam

Social Media Link Scam

खूबसूरत लड़कियों की फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट हम तुरंत एक्‍सेप्‍ट कर लेते हैं फिर भले ही हम उसे जानते हों या न जानते हों। मगर कभी-कभी ऐसे लिंक न सिर्फ हमारे पीसी के लिए खतरनाक होते हैं बल्‍कि ये हमारी पर्सनल जानकारी भी चुरा लेते हैं।

3. Caller ID Scam

3. Caller ID Scam

क्‍या कभी आपको फेक कॉल आई है, अगर हां तो आगे जरा सावधान रहिएग क्‍योंकि ऐसी ही फेक आईडी कॉल करके लोग आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर लेते हैं और बाद में उसका गलत फायदा उठाते हैं।

Email Phishing Link Scam

Email Phishing Link Scam

क्‍या आपको कभी आपके बैंक ने मेल भेजी या फिर आपकी बैंक की तरफ से कोई फ्री ऑफर दिया गया हो। ऐसे मेल में अटैच फाइल को थोड़ा सावधानी से खोले क्‍योंकि इनमें दिए गए फर्जी फार्म में आप जैसे ही अपनी बैंक आईडी और पासवर्ड डालेंगे इसकी जानकारी आपको उन्‍हें तुरंत मिल जाएगी।

5. Online Girlfriend Scam

5. Online Girlfriend Scam

सालों से अगर आप किसी लड़की से चैट कर रहे हैं और उसे आप अपनी गर्लफ्रेंड समझने लगे हैं तो शायद आगे आप पछताएं क्‍योंकि हो सकता है वो कोई लड़का हो और आपकी पर्सनल जानकारी हासिल करने के लिए ये सब कर रहा हो।

6. Kidnapping Scam

6. Kidnapping Scam

किडनैप कॉल आने पर एकदम से न घबराएं कभी-कभी लोग आपके इस डर का फायदा उठाकर सिर्फ पैसे एठते हैं। ऐसी कॉल को ट्रेस करके आप उन्‍हें पकड़वा सकते हैं।

7. Charity Scam

7. Charity Scam

चैरिटी स्‍कैम यानी आपको कॉल करके या फिर मेल करके दान करने की पैशकश की जाती है। जैसे फला जगह भूकंप आ गया है या फिर लोगों को खाने का सामान मुहैया करना है इसके लिए पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को बोला जाता है।

8. Nigerian Prince Scam

8. Nigerian Prince Scam

क्‍या आपको किसी बड़े आदमी की तरफ से ऐसा मेल आया है कि वो अपनी सारी जायदाद आपको देना चाहता है मगर इसके लिए आपको एक छोटी सी फीस देनी होगी, ऐसी मेल से बचें और अपनी कोई भी जानकारी शेयर न करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Scammers aren't non-English speakers with computers. They're savvy manipulators who play off your emotions.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X