इंटेक्‍स ने लांच किया 21 इंच का लिड टीवी

By Rahul
|

इंटेक्‍स लिड टीवी की स्‍क्रीन 16.7 मिलियन कलर के साथ 1920x1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, साथ ही इसका स्‍क्रीन रेशियो 16:7 है। इंटेक्‍स के अनुसार नई लिड टीवी में आई सेफ टी का फीचर दिया गया है जो यूजर को ज्‍यादा बेहतर व्‍यू एक्‍सपीरियंस देता है। इतना ही नहीं यूजर टीवी में यूएसबी की मदद से मूवी और वीडियो देख सकते हैं।

पढ़ें: कागज से भी पतला सोलर पैनल

इंटेक्‍स ने लांच किया 21 इंच का लिड टीवी

टीवी में 3 वॉट के 2 स्‍पीकर लगे हुए है जिसमें डिजिटल नॉयस फिल्‍टर ऑडियो और विजुअल नॉयस को अलग कर बेहतर साउंड क्‍वलिटी देता है। इसके अलावा पॉवर सेविंग मोड, वॉल माउंट किट सपोर्ट भी दिया गया है।

पढ़ें: 10 गैजेट जो आपकी आवाज से होंगे कंट्रोल

इंटेक्‍स कंज्‍यूमर ड्यूरेबल और आईटी एसेसरीज के हेड निधी मारकंडे ने कहा इंटेक्‍स हमेशा से ही अपने ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्‍ट करने वाले प्रोडेक्‍ट देता आ रहा है। हमारा मुख्‍य लक्ष्‍य उपभोक्‍ताओ को बेहतर अनुभव देना है। उन्‍होंने कहा नए लिड टीवी में न सिर्फ ढेरों फीचर दिए गए हैं बल्‍कि ये लोगों के बजट में भी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Intex has launched a new 21-inch full-HD LED television LED 2111-FHD at Rs 9,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X