अनोखा छाता जो किसी को दिखता नहीं ?

|

इस खबर की हेडिंग देखकर आप थोड़ा असमंजस्‍य में होंगे कि आखिर न दिखने वाला छाता पानी को कैसे रोक सकता हैं, भले ही कई लोगों के लिए छाता कोई मायने न रखता हो लेकिन जहां पर हर दूसरे दिन बारिश होती है वहां पर छाता जिंदगी का एक हिस्‍सा बन चुका हैं। छाता न सिर्फ धूप से बचाता है बल्‍कि भारी बरसात में ये भीगने से भी हमें सुरक्षित रखता है।

अनोखा छाता जो किसी को दिखता नहीं ?

लगभग सभी छातों की रूप रेखा एक जैसी होती है मगर इनविजि़बल अंब्रेला इस सब छातों से थोड़ा अलग है। हालाकि ये दूसरे छातों की तरह बरसात में हमें पानी से बचाता है लेकिन इसके लिए इसमें किसी भी प्रकार के कपड़े या फिर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं किया गया है।

अनोखा छाता जो किसी को दिखता नहीं ?

'एयर अंब्रेला' नाम के इस छाते में एक मोटर लगी हुई है जो ऊवर की ओंर काफी तेजी से हवा निकालती है बिल्‍कुल ऐसे ही जैसे पंखे को आप उलटा कर दीजिए। ऊपर से निकलने वाली तेज हवा पानी को नीचे गिरने से रोकती है। 'एयर अंब्रेला' के तीन अलग अलग मॉडल बनाए गए हैं जिसके साइज़ यानी आकार में अंतर है।

हालाकि शुरुआत में 'एयर अंब्रेला' का प्रोडेक्‍शन शुरु करने के लिए 10,000 डॉलर की जरूरत थी मगर इसकी अनोखी डिज़ाइन और फीचर लोगों को काफी पसंद आए जिसके बाद किकस्‍टार्टर में इस प्रोजेक्‍ट को 1,02240 डॉलर तक मिल गए। हालाकि 'एयर अंब्रेला' के सभी मॉडलों में दी गई बैटरी ज्‍यादा बैकप नहीं देती जिसकी वजह से इसे थोड़ा और इंप्रूव किया जाएगा, उम्‍मीद की जा रही है 2015 तक 'एयर अंब्रेला' बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The umbrella is one of those gadgets that hasn't really been updated much in the last 150 years.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X