आईफोन 6: एप्‍पल का नया आईफोन एयर कांसेप्‍ट स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

एप्‍पल का नेक्‍ट जनरेशन हाईइंड स्‍मार्टफोन आईफोन 6 को लेकर कई तरह की खबरें और कांसेप्‍ट डिजाइन पॉपुलर हो रहीं हैं। हालाकि अभी आईफोन 6 की डिजाइन के बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन ईटेलियन एजेंसी सेट सॉल्‍यूशन ने आईफोन एयर कांसेप्‍ट डिजाइन निकाली है जिसमें आईफोन 6 को फेंसी लुक के साथ स्‍लीक डिजाइन दी गई है। कांसेप्‍ट फोन आईफोन एयर का साइज 6 एमएम है साथ ही इसका भार केवल 70 ग्राम है जो किसी भी स्‍मार्टफोन के मुकाबले काफी कम है।

फीचरों पर नजर डालें तो ऐंजेसी के कांसेप्‍ट आईफोन एयर में टच आईडी फिंगरप्रिट स्‍कैनर के साथ 4 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन और 64 बिट चिपसेट, 2जीबी रैम दी गई है। आईफोन एयर में 16 जीबी ,32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी ऑप्‍शन होंगे। 12 मेगापिक्‍सल के रियर फेसिंग केमरे के साथ एयर में मेटल चेंसिस और आईओएस 7 वर्जन ओएस होगा। उम्‍मीद की जा रही है एप्‍पल नए आईफोन 6 को सितंबर 2014 तक लांच कर सकता है।

#1

#1

आईफोन एयर की लम्‍बाई 6 एमएम और भार 70 ग्राम हैं जो आजकल के स्‍मार्टफोन से काफी कम है।

#2

#2

आईफोन एयर अगर मार्केट में आता है तो ये अब तक का सबसे स्‍लिम और लाइटवेट फोन होगा।

#3

#3

आईफोन एयरमें टचआईडी फिंगरप्रिंट स्‍कैनर भी दिया गया है।

#4

#4

उम्‍मीद है आईफोन एयर सितंबर 2014 तक बाजार में लांच हो जाएगा।

#5

#5

आईफोन एयर में 12 मेगापिक्‍सल का रियर फेसिंग कैमरा लगा होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X