अगले आईफोन में क्‍या-क्‍या होगा जानिए यहां

By Rahul
|

आईफोन 7 के आने का इंतजार दुनिया का हर एपल लवर कर रहा है, हो सकता है आईफोन 7 की जगह एपल दूसरे नाम से अपना अगला आईफोन उतारे। नाम चाहें जो भी हो मगर इसके

 

फीचरों को लेकर ज्‍यादातर जानकारों की एक जैसी राय है। जानकारों का कहना है आने वाले एपल के नए फोन में 4.7 या फिर 5.5 इंच के बीच की स्‍क्रीन होगी साथ ही इसमें सैमसंग

गैलेक्‍सी एस 4 और एस 5 की तरह आईआर का फीचर होगा जिसकी मदद से फोन को यूनीवर्सल रिमोट की तरह प्रयोग कर सकेंगे।

आईए जानते है आने वाले आईफोन 7 में और कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

IR

IR

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 और एस 5 की तरह आईफोन 7 में इंफ्रारेड सपोर्ट होगा जिससे आईफोन 7 को यूनीवर्सल रिमोट की तरह यूज़ कर सकेंगे।

Wireless charging

Wireless charging

फिलहाल आईफोन को वॉयरलैस चार्ज करने के लिए आपको अलग से चार्जिंग केस और चार्जिंग मैट खरीदना होगा जबकि मार्केट में ऐसे कई फोन आ चुके हैं जिनमें वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर इनबिल्‍ड रहता है। उम्‍मीद की जा रही है आने वाले आईफोन में वॉयसलैस चार्जिंग सर्पोट होगा।

customizable home screen
 

customizable home screen

अभी तक आईफोन की स्‍क्रीन को आप अपनी पसंद की एप के अनुसार कस्‍टमराइज नहीं कर सकते, जबकि एंड्रायड, विंडो के अलावा दूसरे ओएस में रन करने वाले स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीन कस्‍टमराइजेशन का फीचर दिया गया है।

Waterproofing

Waterproofing

वाटरप्रूफ का फीचर स्‍मार्टफोन में होना चाहिए या नहीं ये बता पाना मुश्‍किल है मगर आईफोन 7 में वाटरप्रूफ कोटिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है हो सकता है अगला आईफोन वाटरप्रूफ हो।

Faster processor

Faster processor

आईफोन में प्रोसेसर को लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं मगर हर नए वर्जन में पहले से बेहतर हो ये सभी को उम्‍मीद रहती है। कहा जा रहा है आईफोन 7 में A8X चिप लगी होगी। जो बेहतर ग्राफिक सपोर्ट भी देगी।

Bigger screen in same body

Bigger screen in same body

आईफोन 6 प्‍लस की स्‍क्रीन सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4 के बराबर है, हालाकि आने वाले आईफोन 7 के लिए बड़ी स्‍क्रीन से ज्‍यादा बिना किनारों वाली स्‍क्रीन पर जोर दिया जा रहा है।

32GB entry-level storage

32GB entry-level storage

एपल आईफोन के इंट्री स्‍मार्टफोन मैमोरी 16 जीबी से शुरु है इसके बाद 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी तक की आईफोन मैमोरी वाले स्‍मार्टफोन मिल जाएंगे। अगले आईफोन के इंट्री लेवल मॉडल में 32 जीबी मैमोरी से शुरुआत हो सकती है।

Better camera

Better camera

आने वाले आईफोन को लेकर लोगों की सबसे ज्‍याद दिलचस्‍पी कैमरे फीचर को लेकर है, 2016 में आने वाले आईफोन 7 में इमेज ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन के अलावा कई दूसरे फीचर होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
it's time to look ahead and put in our upgrade requests for the next iPhone, whether it's called the iPhone 6S or iPhone 7.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X