रिलायंस जियो डीटीएच, लॉन्च डेट से लेकर कीमत, पैक्स और चैनल सब कुछ

रिलायंस जियो की डीटीएच सेवा जल्द ही आपके सामने होगी, कई आकर्षक ऑफर्स हो सकते हैं लॉन्च।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपनी टेलिकॉम सेवा से सभी लोगों को हैरान और कंपनियों को परेशान कर दिया है। कंपनी के कम कीमत के प्लान्स और फ्री सेवाओं ने भारत की जनता का को खूब आकर्षित किया है। जियो की 4जी सेवाओं के लॉन्च के बाद से ही कंपनी के डीटीएच सेवा की भी खबरें आ रही हैं।

रिलायंस जियो डीटीएच, लॉन्च डेट से लेकर कीमत, पैक्स और चैनल सब कुछ

हाल ही में जियो डीटीएच के सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें लीक हुई हैं। जिसके बाद यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। लीक तस्वीरों के साथ ही यह भी खबर आई कि यह सेवा भी अब जल्द ही यूज़र्स के सामने होगी। यानी कि इसके लिए यूज़र्स को लम्बा इंतजार नहीं करना होगा।

डीटीएच लॉन्च डेट

डीटीएच लॉन्च डेट

मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के साथ डीटीएच सेवा को पेश करने के प्लान में है। जियो फिलहाल अर्बन एरिया में ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है। कंपनी जियो ब्रॉडबैंड एडमिनिस्ट्रेशन का पूरा ध्यान रख रहा है। यह सब पूरा होते ही डीटीएच की सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जियो अप्रैल के बाद सेवा को लॉन्च कर सकता है।

जियो डीटीएच चैनल

जियो डीटीएच चैनल

रिलायंस जियो डीटीएच यूज़र्स को 432 चैनल्स का लाभ देगा। इनमें से 350 चैनल एसडी होंगे जबकि अन्य 50 चैनल्स एचडी चैनल होंगे, जो कि 4के रेसोल्यूशन में देखे जा सकेंगे। फिलहाल के लिए इसमें कलर्स टीवी, सोनी, स्टार नेटवर्क, जी नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स, एबीपी न्यूज़, जी news, आज तक और लगभग सभी रीजनल चैनल्स हैं। आने वाले समय में जियो कई अन्य चैनल्स पेश करेगा।

डीटीएच कीमत

डीटीएच कीमत

सूत्रों की मानें तो जियो डीटीएच सर्विस की कीमत 180 रुपए से 200 रुपए प्रति माह हो सकती है। इसमें कोई दोराहे नहीं कि जियो सस्ते से सस्ती कीमत में यूज़र्स को यह सेवा देना चाहती है, जैसे जियो की टेलिकॉम सेवा।

जियो डीटीएच वेलकम ऑफर

जियो डीटीएच वेलकम ऑफर

जियो की डीटीएच सेवा की लॉन्च डेट अभी फिक्स नहीं है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे एक शानदार वेलकम के साथ पेश करेगी। ठीक उसी तरह जैसे कंपनी ने अपनी टेलिकॉम सेवा को सितंबर 2016 में किया था।

जियो डीटीएच पैक्स

जियो डीटीएच पैक्स

रिलायंस जियो के बारे में जानकारी है कि इसमें कुछ खास प्लान पेश किए जाएंगे, जिनमें से कुछ यहां दी गए हैं।
जियो डीटीएच बेसिक होम पैक
जियो सिल्वर डीटीएच प्लान्सजियो डीटीएच पैक
जियो प्लैटिनम पैक फॉर डीटीएच
जियो डीटीएच माय प्लान्स

डीटीएच प्लान्स और उनकी कीमत

डीटीएच प्लान्स और उनकी कीमत

रिलायंस जियो के डीटीएच प्लान्स कम कीमत के होंगे, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।
नार्मल पैक - 49 रु से 55 रु
सभी स्पोर्ट्स चैनल - 60 रु से 69 रु
वैल्यू प्राइम चैनल - 120 रु से 150 रु
किड्स चैनल - 180 रु से 190 रु
माय फैमिली पैक - 200 रु - 250 रु
माय प्लान - 50 रु - 54 रु
माय स्पोर्ट्स - 159 रु - 169 रु
बिग अल्ट्रा पैक - 199 रु - 220 रु
मेट्रो पैक - 199 रु - 250 रु
धूम - 99 रु से 109 रु

डीटीएच कम्पटीशन

डीटीएच कम्पटीशन

3 या 6 महीनों की फ्री सेवा के बाद करीब 100 रु से शुरू ऑफर के साथ जियो एक शानदार डीटीएच सेवा लगती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियो अपने यूज़र्स को आकर्षित करने में काफी सफल हो सकती है। हालाँकि जियो ने अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Jio DTH service: Launch date, channels, packs, price and more. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X