भारत में लांच हो रहा है जोला का पहला स्‍मार्टफोन

|

जोला भारतीय बाजार में लिए एक नया नाम है हो सकता है आपमें से कई लोग इसका नाम पहली बार सुन रहे हों। जोला पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें सेलफिश ओएस दिया गया है इससे पहले कंपनी मीगो ऑपरेटिंग वाला स्‍मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है।

फोन के बेसिक फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4.5 इंच की 960 x 540 रेज्‍यूलूशन स्‍क्रीन दी गई है, फोन में 1.4 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ दिया गया है साथ में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 64 जीबी का एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन आपको एक्‍ट्रा स्‍पेस देता है।

पढ़ें: मत खरीदें सोनी के 5 स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍यों ?

इसमें कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो जोला में 8 मेगापिक्‍सल रियर फेसिंग कैमरा और ऑटो फोकस लिड फ्लैश लाइट दी गई है इसके अलावा इसमें फुल 1080 पिक्‍सल सपोर्ट के साथ वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हैं।

नोकिया ने जब मी-गो ऑपरेटिंग सिस्टम के प्लान को छोड़कर विंडोज़ को अपनाने का फैसला किया, तो कुछ एंप्लॉयीज़ ने कंपनी छोड़कर अलग ग्रुप बनाकर काम करने की ठान ली। इसका नतीजा आपके सामने योला के रूप में आ गया है।इसमें कनेक्‍टीविटी के लिए 4जी, 3जी, 2जी, ब्‍लूटूथ 4.0 जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Unique Design

Unique Design

जोला स्‍मार्टफोन का लुक दूसरे हैंडसेट्स के मुकाबले थोड़ा अलग है। इसकी बॉडी प्‍लास्‍टिंक की बनी हुई है। ऐसे लगता है जैसे दो स्‍मार्टफोन को एक साथ जोड़ दिया हो। फोन का ऊपरी हिस्‍सा एल्‍यूमिनियम का बना हुआ है। 

Sailfish OS

Sailfish OS

जोलो में सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है जो अभी तक भारत में मौजूद किसी भी स्‍मार्टफोन में उपलब्‍ध नहीं है। 

Android Apps

Android Apps

एंड्रायड ऐप आजकल न सिर्फ लोगों की जरूरत बन चुकीं हैं बल्‍कि दूसरे ओएस पर चलने वाले स्‍मार्टफोन्‍स भी एंड्रायड ऐप का सपोर्ट दे रहे हैं इसी तरह से जोला के सेलफिश ओएस में भी एंड्रायड ऐप सपोर्ट दिया गया है। 

4G LTE support

4G LTE support

जोला स्‍मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है यानी आप गाने, म्‍यूजिक, मूवी 3जी से भी फास्‍ट स्‍पीड में डाउनलोड कर सकेंगे।

Price and Release Date

Price and Release Date

जोला स्‍मार्टफोन स्‍नैपडील डॉट कॉम में खास तौर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। अभी कंपनी ने नए स्‍मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है ये 30,000 रुपए के आसपास लांच किया जाएगा। 

SWIPE

SWIPE

जोला स्‍मार्टफोन में स्‍वाइप का फीचर दिया गया है यानी आपको नोटिफिकेशन चेक करना हो या फिर कॉल रिसीव करनी हो सभी में अलग-अलग तरह के स्‍वाइप गैश्‍चर काम करेंगे। 

sailfish

sailfish

ये पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जो भारतीय बाजार में सेलफिश ओएस के साथ लांच किया जाएगा। 

Video

वीडियो: देखिए जोला स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचर 

 
Best Mobiles in India

English summary
Jolla may be a completely new name in the handset business, but doesn't mean the team behind the brand is inexperienced. Jolla's first big-ticket phone is running the Sailfish OS, a successor to the Meego Open platform

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X