क्‍या आप लेना चाहेंगे 5000 रुपए का कार्बन ड्युल सिम स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

कार्बन ने दीवाली के मौके पर बाजार में एक साथ 4 एंड्रायड हैंडसेट लांच किए है। 5,000 रुपए से लेकर 7,500 रुपए के बीच लांए किए गए कार्बन A35, A90, A99 और A16 में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। भारतीय बाजार में 5,000 रुपए से लेकर 7,500 रुपए की रेंज के स्‍मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं। आइए जानते हैं चारों हैंडसेट में दिए गए फीचरों के बारे में,

कार्बन स्‍टेलर ए 16
कार्बन स्‍टेलर ए 16 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480×800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है। इसके अलावा 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में लगा 1.3 गीगाहर्ट ड्युलकोर प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट स्‍पीड प्रोवाइड करता है। फोटो कैपचरिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ में 3जी कनेक्‍टीविटी की सुविधा दी गई है। कार्बन ए 16 बाजार में 6,490 रुपए में उपलब्‍ध है।

कार्बन स्‍टार ए 99
कार्बन स्‍टार ए99 में ए 16 के सभी फीचर दिए गए हैं लेकिन इसमें डब्‍लूवीजिए की जगह आईपीएस डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है। Karbonn Star A99 बाजार में 6,590 रुपए में उपलब्‍ध है।

कार्बन ए 90
कार्बन ए90 में 4 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई। इसके अलावा एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस, 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल मैमोरी, फ्लैश और वीजिए सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। हालाकि फोन में 3जी सपोर्ट नहीं दिया गया है लेकिन वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस कनेक्‍टीविटी के फीचर मौजूद हैं। कार्बन ए 90 बाजार में 5,490 रुपए कीमत में उपलब्‍ध है।

कार्बन ए 35
कार्बन ए 35 में 5 इंच की क्‍यूएचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई साथ में एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस जो 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम की मदद से फास्‍ट प्रोसेसिंग पावर देता है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ ऑटो फोकस सपोर्ट और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस के अलावा जी सेंसर, प्राक्‍सिमिटी सेंसर लगे हुए हैं। हैंडसेट ब्‍लैक सिल्‍वर, व्‍हाइट सिल्‍वर कलर कंम्‍बीनेशन के साथ 7,490 रुपए में उपलब्‍ध है।

Karbonn Stellar A16

Karbonn Stellar A16

कार्बन स्‍टेलर ए 16 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480×800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है इसके अलावा 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में लगा 1.3 गीगाहर्ट ड्युलकोर प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट स्‍पीड प्रोवाइड करता है। फोटो कैपचरिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ में 3जी कनेक्‍टीविटी की सुविधा दी गई है। कार्बन ए 16 बाजार में 6,490 रुपए में उपलब्‍ध है।

Karbonn Star A99

Karbonn Star A99

कार्बन स्‍टार ए99 में ए 16 के सभी फीचर दिए गए हैं लेकिन इसमें डब्‍लूवीजिए की जगह आईपीएस डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है। Karbonn Star A99 बाजार में 6,590 रुपए में उपलब्‍ध है।

Karbonn A90

Karbonn A90

कार्बन ए90 में 4 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई। इसके अलावा एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस, 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल मैमोरी, फ्लैश और वीजिए सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। हालाकि फोन में 3जी सपोर्ट नहीं दिया गया है लेकिन वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस कनेक्‍टीविटी के फीचर मौजूद हैं। कार्बन ए 90 बाजार में 5,490 रुपए कीमत में उपलब्‍ध है।

Karbonn A35

Karbonn A35

कार्बन ए 35 में 5 इंच की क्‍यूएचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई साथ में एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस जो 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम की मदद से फास्‍ट प्रोसेसिंग पावर देता है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ ऑटो फोकस सपोर्ट और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस के अलावा जी सेंसर, प्राक्‍सिमिटी सेंसर लगे हुए हैं। हैंडसेट ब्‍लैक सिल्‍वर, व्‍हाइट सिल्‍वर कलर कंम्‍बीनेशन के साथ 7,490 रुपए में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X