एक साथ 2 मोबाइल चार्ज कर सकतीं है कार्बन की नई पॉवरबैंक

By Rahul
|

स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी कार्बन ने मोबाइल एसेसरीज बाजार में उतरने की घोषणा की साथ में 'मल्टीपावर बैंक' पेश किया। कंपनी का कहना है कि 7000 एमएएच व 10,000 एमएए क्षमता के यह मल्टीपावर बैंक मंगलवार से स्नैपडील पर उपलब्ध होंगे।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

एक साथ 2 मोबाइल चार्ज कर सकतीं है कार्बन की नई पॉवरबैंक

इनकी शुरुआती कीमत 999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि वह मोबाइल उपकरण बाजार में अपनी शुरुआत पावर बैंक तथा स्क्रीन गार्ड से कर रही है। नए कारोबार के बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा कि भारत में जिस तरह से मोबाइल फोन का चलन बढ़ा है उससे मोबाइल से जुड़े उपकरणों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2015-16 में कार्बन का मोबाइल एक्सेसरी कारोबार 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

पढ़ें: वाट्एप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड?

एक साथ 2 मोबाइल चार्ज कर सकतीं है कार्बन की नई पॉवरबैंक

क्‍या खासियत है कार्बन की मल्‍टी पॉवर बैंक में

999 रुपए से शुरु हो कर कार्बन की मल्‍टीपॉवर बैंक की कीमत 1,599 रुपए के बीच है जिसमें 5,000 एमएएच की कीमत 999 रुपए, 7,000 एमएएच की कीमत 1,299 रुपए और 10,000 एमएएच की कीमत 1,599 रुपए है। सभी पॉवर बैंक स्‍नैपडील में एक्‍सक्‍लूसिवली मिल रहीं हैं। पॉवर बैंक में ड्युल चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं यानी आप एक साथ दो डिवाइसेस इसमें चार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

एक साथ 2 मोबाइल चार्ज कर सकतीं है कार्बन की नई पॉवरबैंक

कार्बन की 10,000 एमएएच बैटरी वाली पॉवर बैंक भारत में पहली ऐसी पॉवर बैंक है जिसमें लिड टार्च दी गई है। इसके साथ इसमें एक एलसीडी स्‍क्रीन भी दी गई है जो पॉवर के बारे में इंडीकेट करती रहती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone company Karbonn has branched out into the mobile accessories segment with the launch of portable power banks today. The power banks will be available exclusively on Snapdeal from Wednesday, with prices starting from Rs 999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X