कार्बन स्‍पार्कल वी एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन, कम दाम में बेहतर काम

By Rahul
|

गूगल ने हाल ही में एंड्रायड वन के साथ भारत में तीन अलग-अलग कंपनियों के साथ नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं जिसमें से एक है कार्बन का स्‍पार्कल वी। हालाकि तीनों स्‍मार्टफोन के फीचरों में कोई खास अंतर नहीं हैं लेकिन इनके डिज़ाइन और बिल्‍ड क्‍वालिटी एक दूसरे से काफी अलग है।

एंड्रायड वन की मदद से गूगल भारत में अपने उपभोक्‍ताओं की संख्‍या में ज्‍यादा से ज्‍यादा बढोत्‍तरी करना चाहता है। कार्बन स्‍पार्कल कार्बन स्‍पार्कल में दिए फीचर

कार्बन स्‍पार्कल वी एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन, कम दाम में बेहतर काम

डिस्पले
तीनों ही स्मार्टफोन में 4.5 इंच की एफडब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसका रेजोल्युशन 854x480 पिक्सल है।

कैमरा
तीनों ही स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। जबकि 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।

मेमोरी और रैम
तीनों ही स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम दी गई है। इनमें इंटरनल मेमोरी 4जीबी की है और 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड एक्टरनल मेमोरी के तौर पर सपोर्ट करते हैं।

प्रोसेसर
तीनों ही स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
तीनों ही स्मार्टफोन में 1700 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत
कार्बन स्पार्कल वी रेड - 6399 रूपए

<center><iframe width="100%" height="510" src="//www.youtube.com/embed/a-oX2zUVPS0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

 
Best Mobiles in India

English summary
September 15 was supposed to be a big day, as far as Indian Android users are concerned. And as expected, Google has delivered by officially launching the new Android One initiative for users in the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X