कार्बन का नया टाइटेनियम एस 9 निकाल देगा कई स्‍मार्टफोनों की हवा

|

भारतीय मोबाइल कंपनियां इस समय सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड को कड़ी टक्‍कर देने में लगीं हुईं है, माइक्रोमैक्‍स जहां कैनवास सीरीज के तहत नई डिवाइस लांच कर रहा है, वहीं कार्बन ने टाइटेनियम एस 9 एंड्रायड जैलीबीन स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है जिसे सैमसंग मेगा 5.3 का के मुकाबले बाजार में उतारा गया है।

पढ़ें: 5,199 रुपए में नोकिया आशा 501 की प्री-बुकिंग शुरू

टाईटेनियम एस 9 में स्‍पोर्टी 5.5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसे इस रेंज के स्‍मार्टफोन में एक दमदार फोन बनाता है साथ में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी काबिले तारीफ है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट से 32 जीबी तक एक्‍पेंड किया जा सकता है।

पढ़ें: नोकिया के ये 10 फोन देंगे बड़े-बड़ों को टक्‍कर

टाइटेनियम एस9 को कार्बन ने 19,999 रुपए में लांच किया है जो एक वाजिब दाम कहा जा सकता है, इस कीमत में आपको 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ लिड फ्लैश लाइट अटैच है, दोस्‍तों मैं आपको बता दूं लिड फ्लैश लाइट साधारण फ्लैश लाइट के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर होती है। वीडियो च‍ैटिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट शूट कैमरा दिया गया है जिससे आप अपनी खुद की फोटो बड़े आराम से ले सकते हैं।

कार्बन का नया टाइटेनियम एस 9 निकाल देगा कई स्‍मार्टफोनों की हवा

ऊपर से ड्युल सिम सपोर्ट आपको एक साथ दो नेटर्वक की सहूलियत देता है, जिसमें आप अपनी पसंद के कोई भी दो नटर्वक कनेक्‍शन प्रयोग कर सकते हैं। टाईटेनियम एस 9 में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, के साथ जी सेंसर, प्रॉक्‍सिमिटी सेंसर, एम्‍बियेंट लाइट सेंसर दिया गया है कंपनी फिलहाल फोन के साथ एक फ्लिप कवर भी फ्री दे रही है जो फोन पैक के अंदर ही आपको मिलेगा।

कार्बन S9 टाइटेनियम में दिए गए फीचर

5.5-inch IPS capacitive screen
1.2GHz quad-core processor
1GB RAM
16GB of internal storage, expandable by up to 32GB via microSD card
13-megapixel rear camera with LED flash
5-megapixel front facing camera
3G, Wi-Fi, Bluetooth
Dual-SIM (GSM+GSM)
Android 4.2 (Jelly Bean)
2,600mAh battery

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X