बर्गर, पेप्‍सी और फिंगर चिप्‍स के साथ अब फ्री में फोन भी चार्ज करिए

By Rahul
|

फूड चेन केएफसी में अब आप अपने मनपसंद बर्गर मील के साथ फोन भी चार्ज कर सकते हैं, इसके लिए केएफसी ने मुंबई बेस डिजिटल एजेंसी ब्‍लिंक डिजिटल के साथ एक करार किया है।

<strong>पढ़ें: </strong>व्हाट्सएप ने आपसे छुपाएं हैं ये 25 सीक्रेट फीचर्स!पढ़ें: व्हाट्सएप ने आपसे छुपाएं हैं ये 25 सीक्रेट फीचर्स!

केएफसी दिल्‍ली और मुंबई में अपने कुछ सलेक्‍टेड आउटलेट में "वॉट बॉक्‍स" नाम का एक बॉक्‍स देगी जिसमें 6,100 एमएएच की पॉवर बैंक लगी हुई है साथ में 2 यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं इन पोर्ट से एंड्रायड के साथ-साथ आईफोन भी चार्ज किया जा सकता है। केएफसी ने इसके लिए फेसबुक में एक कांटेस्‍ट भी चलाया है जिसमें यूजर ये वॉट बॉक्‍स जीत सकता है।

पढ़ें: ये हैं बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, कीमत 12,000 से भी कम!

इसके लिए आपको अपने एक ऐसे दोस्‍त को #‎WattABox के साथ टैग करना होगा जिसका फोन हमेशा डिस्‍चार्ज रहता है इसके अलावा पोस्‍ट में ये भी बताना होगा कि क्‍यों वॉट बॉक्‍स आपके दोस्‍त की जोड़ी स्‍वर्ग में बनाई गई थी।केएफसी ने मार्च में 5 इन 1 मील बॉक्‍स लांच किया जिसे अब थोड़ा टेक्‍निकल बना दिया गया है।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
KFC has introduced a 5-in-1 Meal Box that will charge a user’s smartphone while they eat. The fast food chain has partnered with a Mumbai-based digital agency Blink Digital to launch ‘Watt a Box’.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X