कोडेक ने लांच किया अपना पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन IM5

By Rahul
|

किसी जमाने में कैमरा के क्षेत्र में नंबर वन मानी जाने वाली कोडेक ने भी एंड्रायड स्‍मार्टफोन मार्केट में उतरने का फैसला करते हुए अपना पहला स्‍मार्टफोन IM5 पेश कर दिया है। ड्युल सिम फीचर के अलावा कोडेक IM5 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।, कोडेक ने अपने पहले फोन के लिए ब्रिटिश फर्म बुलेट के साथ एक करार किया है जिसने फोन के ज्‍यादा पार्ट को बनाया है।

पढ़ें: सैमसंग के 4 नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए3, ए5, ई5 और ई7

इसमें 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, कंपनी ने इसमें एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है जिसे लॉलीपॉप 5.0 में अपग्रेड किया जा सकता है। पॉवर के लिए आईएम 5 में 1.7 गीगाहर्ट ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कोडेक ने लांच किया अपना पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन IM5

एंड्रायड ओएस के बावजूद आईएम 5 में "Apps" नाम से अलग स्‍टोर दिया गया है साथ ही सिम्‍प्‍लीफाइड यूआई की मदद से यूजर फोन के आईकॉन बड़े भी कर सकता है जो सीनियर सिटिजन के लिए काफी फायदेमंद होगा।

कोडेक आईएम 5 के लांच पर बुलेट मोबाइल कंपनी के सीईओ Oliver Schulte ने कहा आईएम 5 में न सिर्फ कम कीमत में बेहतर फीचर मिलेंगे बल्‍कि काडेक ब्रांड नेम से लोगों को भरोसा भी रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Kodak IM5 smartphone features a simplified UI with big bold icons. It is best suited for seniors or anyone else who wants the 13 megapixel camera smartphone under a budget price tag.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X