यूनीक डिजाइन वाले 6 लैपटॉप

By Rahul
|

लैपटॉप के रूप में काफी बदलाव आ चुका है, उनकी डिजाइन बदल चुकी है कई नए फीचर आ गए हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि लैटॉप का जमाना चला गया है लेकिन इनकी अपनी एक अलग जगह है आप टैबलेट या फिर स्‍मार्टफोन की तुलना लैपटॉप से नहीं कर सकते।

पढ़ें: सीईएस 2014: टोयोटा ने पेश की हाइड्रोजन कार

अगर आप लैपटॉप मार्केट में नजर डालें तो कुछ ऐसे लैपटॉप भी आपको मिल जाएंगे जो अपनी डिजाइन और यूनीक फीचरों की वजह से जाने जाते हैं। हम आपके लिए आज 6 ऐसे ही लैपटॉप लाए हैं जिन्‍हें टैबलेट की तरह प्रयोग किया जा सकता है या फिर इन्‍हें आप पीसी की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

पढ़ें: ये सिर्फ विशालकाए जानवर ही नहीं बल्‍कि कुछ खास है आपके लिए

Sony Vaio Duo 13

Sony Vaio Duo 13

वोयो ड्यो 13 भार में न सिर्फ काफी हल्‍का है बल्‍कि इसे आप टैबलेट और लैपटॉप दोंनो की तरह प्रयोग कर सकते हैं। वोयो ड्यो 13 में 13.3 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है, इसका कुल भार 1.3 किलो है।

Acer Iconia W4

Acer Iconia W4

एसर एक ऐसा ब्रांड हैं जिसने टैब में भी यूजर को विंडो एक्‍सपीरियंस देने के लिए आईकॉनिया डब्‍लू 4 टैब पेश किया। एक तरह से आप अपने विंडो 8 पीसी को अपनी पॉकेट में लेकर चल सकते हैं।

Asus Taichi

Asus Taichi

आसुस ने शायद इस बात को समझा कि एक स्‍क्रीन से बेहतर दो स्‍क्रीन है, इसके लिए आसुस ताइची में फ्रंट और रियर स्‍क्रीन दी गईं हैं लेकिन इसकी वजह से ताइची की कीमत काफी ज्‍यादा हो गई है।

Dell XPS 12

Dell XPS 12

डेल एक्‍सपीएस 12 को 2012 में लांच किया था, इसकी खास बात थी इसमें दी गई टच स्‍क्रीन जिसे घूमाकर आप दूसरी तरफ प्रयोग बिना कीपैड के प्रयोग कर सकते है।

Asus Transformer Book Trio

Asus Transformer Book Trio

आसुस ट्रांसफार्मर बुक ट्रायों एक कंप्‍लीट साल्‍यूशन के रूप में लांच की गई थी, इसकी स्‍क्रीन डिचेबल है जिसे एंड्रायड टैब की तरह प्रयोग किया जा सकता है इसके अलावा इसके डॉक को किसी दूसरी स्‍क्रीन से कनेक्‍ट कर पीसी की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

Acer Aspire R7

Acer Aspire R7

एसर आर 7 की यूनीक डिजाइन इसे अलग बनाती है। इसे लैपटॉप और टैब दोनों की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसे एक और तरीके से प्रयोग कर सकते हैं जिसे इजेल मोड कहते हैं। इसमें आप स्‍क्रीन को बाहर की ओंर निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं।

सोनी वायो ड्यो 13
वोयो ड्यो 13 भार में न सिर्फ काफी हल्‍का है बल्‍कि इसे आप टैबलेट और लैपटॉप दोंनो की तरह प्रयोग कर सकते हैं। वोयो ड्यो 13 में 13.3 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है, इसका कुल भार 1.3 किलो है।

एसर आईकॉनिया डब्‍लू 4
एसर एक ऐसा ब्रांड हैं जिसने टैब में भी यूजर को विंडो एक्‍सपीरियंस देने के लिए आईकॉनिया डब्‍लू 4 टैब पेश किया। एक तरह से आप अपने विंडो 8 पीसी को अपनी पॉकेट में लेकर चल सकते हैं।

आसुस ताइची
आसुस ने शायद इस बात को समझा कि एक स्‍क्रीन से बेहतर दो स्‍क्रीन है, इसके लिए आसुस ताइची में फ्रंट और रियर स्‍क्रीन दी गईं हैं लेकिन इसकी वजह से ताइची की कीमत काफी ज्‍यादा हो गई है।

डेल एक्‍सपीएस 12
डेल एक्‍सपीएस 12 को 2012 में लांच किया था, इसकी खास बात थी इसमें दी गई टच स्‍क्रीन जिसे घूमाकर आप दूसरी तरफ प्रयोग बिना कीपैड के प्रयोग कर सकते है।

आसुस ट्रांसफार्मर बुक ट्रायों
आसुस ट्रांसफार्मर बुक ट्रायों एक कंप्‍लीट साल्‍यूशन के रूप में लांच की गई थी, इसकी स्‍क्रीन डिचेबल है जिसे एंड्रायड टैब की तरह प्रयोग किया जा सकता है इसके अलावा इसके डॉक को किसी दूसरी स्‍क्रीन से कनेक्‍ट कर पीसी की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

एसर एसपायर आर 7
एसर आर 7 की यूनीक डिजाइन इसे अलग बनाती है। इसे लैपटॉप और टैब दोनों की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसे एक और तरीके से प्रयोग कर सकते हैं जिसे इजेल मोड कहते हैं। इसमें आप स्‍क्रीन को बाहर की ओंर निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X