आ गया सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपए

By Agrahi
|

मोबाइल कंपनी लावा ने अब तक का सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन lava flair E2 लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए कम बजट रखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में flair E2 की कीमत 2,999 रुपए है।

आ गया सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपए

यह फोन लावा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। flair E2 डुअल सिम सपोर्टिव होगा।

फ्लिपकार्ट फिर ला रहा बंपर छूटफ्लिपकार्ट फिर ला रहा बंपर छूट

फीचर्स:
-लावा flair E2 का डिस्प्ले 3.5 इंच है, इसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 480×320 है।
-इस फोन में 1 GHz का प्रोसेसर होगा।
-lava flair E2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर काम करता है।

लॉन्च हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर वाला UMI फेयर, कीमत 6,500 रुपएलॉन्च हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर वाला UMI फेयर, कीमत 6,500 रुपए

-फ़ोन में रैम 256MB और इंटरनल मैमोरी 512MB दी गई है, जिसे एसडी कार्ड से 16 जीबी तक बड़ा सकते हैं।
-lava flair E2 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
-flair E2 में 1,400mAh की बैटरी है। ये फोन इस वक्त ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
mobile comapny lava has launched a new smartphone called flair E2. it is 3G phone. the price of this smartphone in india is 2,999 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X