स्मार्टफोन के बाद भारत की टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार लेईको

By Agrahi
|

एक समय था जब टीवी को 'इडियट बॉक्स' कहा जाता था। आज वही इडियट बॉक्स काफी स्मार्ट और एडवांस हो चुका है। टीवी इंडस्ट्री में पहले ही काफी बदलाव हो चुका है। आपने बड़े टीवी से लेकर फ्लैट और एलईडी टीवी आदि देखे होंगे। लेकिन अब टीवी इंडस्ट्री में एक और नया बदलाव हो रहा है। यह बदलाव आ रहा है स्मार्ट टीवी से।

दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप लॉन्च, कीमत चार लाख से भी ज्यादा!दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप लॉन्च, कीमत चार लाख से भी ज्यादा!

जिस तरह आपके फोन, स्मार्टफोन बन चुके हैं वैसे ही टीवी भी स्मार्ट हो रहे हैं। स्मार्ट टीवी में आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। यह टीवी केवल एंटरटेनमेंट का ही जरिया नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। स्मार्ट टीवी इंटरनेट से भी कनेक्ट होता है, जो यूज़र को कई अन्य सुविधाएं देता है। एक स्टडी के मुताबिक साल 2017 तक स्मार्ट टीवी का मार्केट 54,000 करोड़ रुपए तक पहुँच जाएगा।

आइए जानते हैं कैसा होगा लेईको स्मार्ट टीवी-

एंटरटेनमेंट कंटेंट

एंटरटेनमेंट कंटेंट

लेईको ने अपने स्मार्टफोन के साथ ही एंटरटेनमेंट कंटेंट वाला मेम्बरशिप प्रोग्राम भी भारत में पेश किया है। लेईको के टीवी न केवल इंटरनेट इनेबल हैं बल्कि उनमें कंटेंट और फीचर्स का भी भंडार है।

शानदार अनुभव

शानदार अनुभव

लेईको का स्मार्ट टीवी यूज़र्स को एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस देने वाला है।

लाइफस्टाइल

लाइफस्टाइल

जब टीवी को हैंग को ऑप्शन तो उससे लोगों के लाइफस्टाइल में भी एक चेंज आया। यह केवल एंटरटेनमेंट के लिए नहीं रहा बल्कि लोगों के लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया।

चाइना टीवी इंडस्ट्री

चाइना टीवी इंडस्ट्री

लेईको टीवी ने चाइना में पहले टीवी इंडस्ट्री को बदल दिया है। चाइना में अब लोगों की डिमांड ऐसे टीवी हैं जो काफी सारे एंटरटेनमेंट के साथ आए।

लेईको स्मार्ट टीवी

लेईको स्मार्ट टीवी

कंटेंट के साथ आने वाले टीवी की शुरुआत लेईको से ही हो रही है। यूज़र्स को स्मार्टफोन से लेकर अब टीवी तक के साथ लीको ने काफी अच्छे प्रोग्राम के साथ पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco's Content integrated TVs to set next big trend to shape the Indian TV industry
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X