ग्रे रंग में शानदार लेईको ले 2!

By Agrahi
|

ग्रे रंग की बात ही कुछ और है। कपड़े हों या गैजेट्स ग्रे रंग हमेश ही क्लासी लगता है। खासकर बात गैजेट की करें तो यह स्मार्टफोन हो या कोई अन्य डिवाइस सभी में एक दम शानदार लगता है। इस रंग के कई शेड्स होते हैं। 2011 की बेस्टसेलर ब्रिटिश ऑथर ई.एल.जेम्स की बुक 50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' को तो आप जानते ही होंगे।

स्मार्टफोन कम्पनीज़ की बात करें तो कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन को ग्रे रंग में पेश करती हैं, जिसे फोन और बेहतर लगे। चाइना की इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने भी अपने पोपुलर ले 2 सुपरफोन को ग्रे रंग में पेश किया है। भारत में इससे पहले ले 2 बेहद सुंदर और स्टाइलिश रोज़ गोल्ड कलर में दिया जा रहा था। अब काफी ज्यादा डिमांड के बाद लेईको ले 2 को अब बहुत ही स्पेशल और अच्छे रंग, ग्रे के एक शेड 'मायग्रे' में पेश किया गया है।

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

ले 2 में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें इन सेल स्क्रीन हैं। यह फीचर्स वैसे आपको हाई एंड स्मार्टफोन में ही देखने को मिलता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

पावरफुल सुपरफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 (एमएसएम8976) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम है और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, जो कि ईयूआई 5.8 पर बेस्ड है।

कैमरा

कैमरा

ले 2 में 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पीडीएएफ टेक्नोलॉजी है।

मेम्बरशिप

मेम्बरशिप

ले 2 की कीमत 11,999 रुपए है। इस सुपरफोन में लेईको की ओर से 4,900 रुपए की मेम्बरशिप दी गई है।

बैटरी

बैटरी

ले 2 में 3000 mAh बैटरी दी गई है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी है। जिसे चार्जिंग और फाइल ट्रान्सफर के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco's le 2 debut in My Grey color variant. Know about this superfone in hindi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X