लेनोवो ने सीइएस 2017 में नए लैपटॉप, टैबलेट लांच किए

लिनोवो ने लांच वैगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में नए प्रोडेक्‍ट लांच किए है, जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कंपनी स्‍मार्टफोन के अलावा पीसी में भी अपना ध्‍यान बढ़ा रही है।

By Gizbot Bureau
|

उपभोक्ताओं की जरुरतों और उनकी आदतों को ध्यान में रखते हुए चीन की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को यहां चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में लैपटॉप और टैबलेट के नए रेंज पेश किए।

 
लेनोवो ने सीइएस 2017 में नए लैपटॉप, टैबलेट लांच किए

लेनोवो ने जो नए उत्पाद पेश किए हैं उनमें थिंकपैड एक्स1, मिक्स 720 डिटेचेबल, नया गेमिंग सबब्रैंड लेनोवो लीगन और दो लैपटॉप नए सबब्रैंड लेनोवो लीगन वाई720 और लेनोवो लीगन वाई520 प्रस्तुत किए।

 

पेटीएम को आरबीआई से मिली मंजूरी, अब खुलेगा पेमेंट बैंकपेटीएम को आरबीआई से मिली मंजूरी, अब खुलेगा पेमेंट बैंक

लेनोवो के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गियानफ्रैंको लैंकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "नवाचार के लिए हमारा दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करना है कि हम लगातार विकसित हो रही प्रौद्योगिकी को हरेक व्यक्ति, व्यापार और घर के काम में ला सकें।"

लेनोवो ने सीइएस 2017 में नए लैपटॉप, टैबलेट लांच किए

Miix 720 और Miix 720

ये दोनों डिवाइस विंडो बेस है जिनमें 12 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है साथ में 7th जनरेशन कोर आई 7 प्रोसेसर दिया गया है साथ में फास्‍ट डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्‍ट 3 पोर्ट दिया गया है जो पीसी में दिया गया अब तक सबसे फास्‍ट पोर्ट है। Miix 720 को टैबलेट की तरह यूज़ कर सकते हैं वहीं इसमें एक्‍टिव पेन 2 भी दिया गया है जिसकी मदद से कई क्रिएटिव टास्‍क भी कर सकते हैं।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Miix 720 The Miix 720 is a Windows detachable featuring an ultra-crisp 12-inch QHD+ screen and a touchpad-enabled keyboard. The device employs the 7th gen Intel Core i7 processor along with Thunderbolt 3, which is the fastest port used on PCs today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X