लिनोवो के3 की सेल आज होगी शुरु, जानिए कितने में मिलेगा ये स्‍मार्टफोन

|

पहली बार लिनोवो का के 3 स्‍मार्टफोन फ्लिपकार्ट में फ्लैश सेल होगा। हालाकि फोन का रजिस्‍ट्रेशन बंद हो चुका है। 9,999 रुपए के के3 में बड़ी स्‍क्रीन के साथ ज्‍यादा स्‍पेस, प्रोसेसर और फास्‍ट कनेक्‍टीविटी स्‍पीड दी गई है।

पढ़ें: कैसे जानें अननोन नंबर से कौन कॉल कर रहा है

इसके अलावा इसमे 10,000 रुपए के सेगमेंट वाले स्‍मार्टफोन्‍स में 4जी कनेक्‍टीवटी भी मिलेगी। लिनोवो को उम्‍मीद है पिछली सभी लिनोवो डिवाइसेस के मुकाबले के3 सबसे ज्‍यादा बिकेगा।

1

1

फोन में 5.5 इंच की हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन दी गई है।

2

2

फोन में 401 इंच पिक्‍सल पर इंच स्‍क्रीन दी गई है, 1920x1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट पिक्‍चर और वीडियो क्‍वालिटी को और शार्प बनाता है।

3

3

फोन में डॉल्‍बी डिजिटल टेक्‍नालॉजी के साथ 360 डिग्री साउंड सपोर्ट दिया गया है। 

4

4

फोन में ऑक्‍टाकोर 64 बिट का प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.7 गिगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है साथ में 2 जीबी रैम दी गई है। 

5

5

कैमरे की बात करें तो लिनोवो के3 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। 

6

6

फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 

7

7

हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 36 घंटे का टॉक टाइम देती है। 

8

8

10,000 रुपए की रेंज वाले स्‍मार्टफोन्‍स में आपको कम ही ऐसे हैंडसेट मिलेंगी जिसमें 4जी कनेक्‍टीविटी हो, के3 में 4जी के अलावा 2 सिम स्‍लॉट और ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
And clearly, people are excited about the potential this phone has. Registrations for the sale closed over the half million mark Announced late last month, the Lenovo K3 Note flaunts a 5.5 full HD display (1920x1080p), a 13MP rear camera with Dual LED

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X