लेनोवो के6 पॉवर का 4जीबी वैरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत बेहद कम

लेनोवो के6 पॉवर का 4जीबी रैम मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है, इस फोन को आप 31 जनवरी से खरीद सकते हैं।

By Agrahi
|

लेनोवो ने भारत में अपने स्मार्टफोन के6 पॉवर का 4जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट की कीमत 3जीबी रैम वैरिएंट से केवल 1,000 रुपए रखी गई है। यानी कि इस फोन को आप खरीद सकते हैं 10,999 रुपए में। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन 31 जनवरी से फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

क्या आपने स्मार्टफोन को ऐसे देखा है?क्या आपने स्मार्टफोन को ऐसे देखा है?

लेनोवो के6 पॉवर का 4जीबी वैरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत बेहद कम

लेनोवो के6 पॉवर पहले आईएफए 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद यह भारत में नवंबर में लॉन्च हुआ। कंपनी ने पहले इसके 2जीबी रैम और 3जीबी रैम मॉडल ही पेश किए थे। अब कंपनी 4जीबी रैम वैरिएंट भी भारत में लॉन्च कर चुकी है।

क्‍या 7,550 रुपये में 4जी स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैंक्‍या 7,550 रुपये में 4जी स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं

लेनोवो के6 पॉवर का 4जीबी वैरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत बेहद कम

लेनोवो के6 पॉवर के इस 4जीबी रैम वैरिएंट के अन्य सभी फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। इसमें 4000mAh बैटरी है, जो कि 96.5 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक, 13.6 घंटों का विडियो प्लेबैक और 48 घंटों का वॉयस कॉल, 12.6 घंटों की वेब सर्फिंग देती है।

लॉन्च हुआ Honor 6x, ड्यूल रियर कैमरा और कीमत 12,999 रु.लॉन्च हुआ Honor 6x, ड्यूल रियर कैमरा और कीमत 12,999 रु.

लेनोवो के6 पॉवर का 4जीबी वैरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत बेहद कम

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 एसओसी और अड्रेनो 505 जीपीयू। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, सोनी आईएमएक्स258 सेंसर, एलईडी फ़्लैश है। इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo k6 power 4GB ram variant launched in India. It priced at rs 10,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X