भारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवर

लेनोवो के6 पॉवर 29 नवंबर को भारत मेंहोगा लॉन्च, इसमें है 4000mAh बैटरी और 3जीबी रैम।

By Agrahi
|

लेनोवो अपना नया स्मार्टफोन लेनोवो के6 पॉवर भारत में मंगलवार यानी 29 नवंबर को पेश करने वाली है। कंपनी अपने इस फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। लेनोवो ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन खास तौर पर ई-कॉमर्स साईट फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध होगा।

नोकिया फोन का नया कॉन्सेप्ट, इंटरनेट पर हो रहा है हिट!नोकिया फोन का नया कॉन्सेप्ट, इंटरनेट पर हो रहा है हिट!

भारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवर

लेनोवो एमबीजी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुधीन माथुर ने कहा कि, 'लेनोवो भारत में नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। इसे हर 4 में से 1 ग्राहक मोटो या लेनोवो स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। फ्लिकार्ट ने भी इसी सफलता के लिए हमसे पार्टनरशिप की है। लेनोवो के सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन लेनोवो के6 पोएर खास तौर पर फ्लिप्कार्ट पर मौजूद होगा।'

16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो ए57, कीमत भी कम16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो ए57, कीमत भी कम

लेनोवो 'के' सीरीज़ के इस अगले धमाकेदार स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी 4000 mAh की दमदार बैटरी। अब बार फोन चार्ज करने से परेशान यूज़र्स को लो बैटरी के झंझट से छुटकारा मिलेगा। लेनोवो के6 पॉवर डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंगों में मिलेगा। यह फोन मेटल यूनीबॉडी सपोर्ट करता है।

भारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवर
लेनोवो के6 पॉवर 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। लेनोवो का नया स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करेगा, इसके साथ ही फोन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

आईफोन खरीदना हो सकता है जोखिम भराआईफोन खरीदना हो सकता है जोखिम भरा

फोन में 64 बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें अड्रेनो 505 जीपीयू भी है। यह फोन दो रैम और स्टोरेज मॉडल में आता है। इसका एक मॉडल 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, जबकि दूसरा मॉडल 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।


बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एलईडी फ़्लैश के साथ और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी की बात करें इसमें 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि विकल्प दिए हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo k6 Power will be launched in India on 29th November. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X