लेनोवो S850 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 15499 रुपए

|

चाइनीज़ डिवाइस मेकर लिनोवो ने इंडियन मार्केट में नया एस 850 एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच किया है जो जुलाई के पहले हफ्ते से मार्केट में मिलने लगेगा। लिनोवो एस 850 को इससे पहले मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में शोकेस कर चुका है। एस 850 को लिनोवो ने 15,499 रुपए में पेश किया है। एस 850 का लुक देखने में स्‍टाइलिश है, एक तरह से ये लिनोवो के बेस्‍ट डिज़ाइन स्‍मार्टफोनों में से एक हैं।

पढ़ें: यूनीक डिजाइन वाले 6 लैपटॉप

फीचर
लिनोवो एस 850 में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। 1.3 गीगाहर्ट मीडियाटेक एमटी 6582 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर में रन करने वाले एस 850 में 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। 2000 एमएएच बैटरी वाले लिनोवो एस 850 में 2,000 में एमएएच बैटरी लगी हुई है।

पढ़ें: स्‍पाइस ड्युल सिम एंड्रायड स्‍मार्टफोन स्‍टेलर एमआई 361

कनेक्‍टीविटी फीचर
एस 850 में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone market in India which has been growing in a rapid speed has already most of the foreign brands are making its way into the market. Moreover, its the Chinese smartphone maker Xiaomi which has recently entered in the country successfully, following the native rivals like Gionee, Oppo and Lenovo.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X