लिनोवो पी 780: 10 ऐसे फीचर जो किसी और फोन में आपको नहीं मिलेंगे

|

एक ऐसा स्‍मार्टफोन जिसकी डिजाइन आपको पहली नजर में भा जाए, जिसमें पॉवरफुल प्रोसेसर हो, इसके अलावा शानदार कैमरा हो ताकि आप अपने खूबसूरत लम्‍हों को तस्‍वीरों में कैद कर सकें तो लिनोवो के पी 780 से बेहतर और कोई समार्टफोन नहीं हो सकता। हैंडसेट में कुछ फीचर ऐसे होते हैं जो आजकल एक जरूरत बन चुके हैं जैसे उसमें अच्‍छा कैमरा हो, वो पॉकेट फ्रेंडली, बड़ी स्‍क्रीन दी गई हो। लिनोवो पी 780 में आपको इन सभी के अलावा कुछ ऐसे यूनीक फीचर मिलेंगे जो आपको महंगे हाईइंड स्‍मार्टफोन में भी नहीं मिलेंगे। आज हम इन्‍ही फीचरों के बारे में विस्‍तार से चर्चा करेंगे।

 

लिनोवो पी 780 बाजार में 18,869 रुपए के आकर्षक दामों में उपलब्‍ध है।फोन में दी गई 5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में 5 प्‍वाइंट कैपेसेटिव टच दिया गया है। पी 780 में लगा एमटीके 6589 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर देता है। हैंडसेट की खासियत इसमें दी गई 4000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी है जो आपको 25 घंटे का 3जी और 43 घंटे का 2जी में टॉक टाइम देती है।

पी 780 में एंड्रायड का 4.2.1 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में 8 मेगापिक्‍सल कैमरा जिसमें ऑटोफोकस और लिड फ्लैश सपोर्ट मौजूद है। 2 मेगापिक्‍सल के फ्रंट फेस कैमरा से यूजर वीडियो चैट कर सकता है। 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो पी 780 में एफएम रेडियो, 3.0 ब्‍लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट के साथ ए जीपीएस, ग्रेविटेशन, सेंसर और प्रॉक्‍सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

सुपर बैटरी लाइफ
हमने फोन की बैटरी लाइफ चेक करने के लिए एक टेस्‍ट किया, टेस्‍ट के दौरान पाया लिनोवो पी 780 एक बार फुल चार्ज करने पर 3 दिन की बैटरी लाइफ देता है। इसका कारण है फोन में लगी 4000 एमएएच की बैटरी जो शायद की किसी दूसरे स्‍मार्टफोन दी गई हो। पी 780 के मुकाबले सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 में 3200 एमएएच बैटरी दी गई है इसके अलावा सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 में भी 3000 एमएएच बैटर लगी हुई है जबकि दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत पी 780 से कई ज्‍यादा है। लिनोवो के अनुसार 20 दिनों के स्‍टैंडबॉय टाइम के साथ 3जी में पी 780 की बैटरी 25 घंटे का बैटरी बैकप देती है और 2जी में 43 घंटे का बैकप मिलता है।

बेहतर कॉल क्‍वालिटी
स्‍मार्टफोन में कॉल क्‍वालिटी पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया जाता लेकिन पी 780 में क्‍लियर कॉल क्‍वालिटी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आपको बात करते समय दूसरी तरफ से क्‍लियर वॉयस क्‍वालिटी मिलती है। इसके अलावा फोन में स्‍पीकर मोड पर भी अच्‍छी वॉयस क्‍वालिटी मिलती है।

#1 Super Battery Life

#1 Super Battery Life

हमने फोन की बैटरी लाइफ चेक करने के लिए एक टेस्‍ट किया, टेस्‍ट के दौरान पाया लिनोवो पी 780 एक बार फुल चार्ज करने पर 3 दिन की बैटरी लाइफ देता है। इसका कारण है फोन में लगी 4000 एमएएच की बैटरी जो शायद की किसी दूसरे स्‍मार्टफोन दी गई हो। पी 780 के मुकाबले सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 में 3200 एमएएच बैटरी दी गई है इसके अलावा सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 में भी 3000 एमएएच बैटर लगी हुई है जबकि दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत पी 780 से कई ज्‍यादा है। लिनोवो के अनुसार 20 दिनों के स्‍टैंडबॉय टाइम के साथ 3जी में पी 780 की बैटरी 25 घंटे का बैटरी बैकप देती है और 2जी में 43 घंटे का बैकप मिलता है।

#2 Spectacular Call Quality
 

#2 Spectacular Call Quality

स्‍मार्टफोन में कॉल क्‍वालिटी पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया जाता लेकिन पी 780 में क्‍लियर कॉल क्‍वालिटी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आपको बात करते समय दूसरी तरफ से क्‍लियर वॉयस क्‍वालिटी मिलती है। इसके अलावा फोन में स्‍पीकर मोड पर भी अच्‍छी वॉयस क्‍वालिटी मिलती है।

#3 Excellent Grip

#3 Excellent Grip

बड़े स्‍मार्टफोन की एक सबसे बड़ी खामी होती है उसकी ग्रिप, लेकिन पी 780 की ग्रिप इसकी डिजाइन की वजह से काफी अच्‍छी है। फोन के किनारे राउंड शेप के बने हुए है जिससे आप फोन को ज्‍यादा मजबूती के साथ पकड़ सकते हैं।

#4 Terrific Form Factor

#4 Terrific Form Factor

फोन का साइज 143 x 73 x 9.95 एमएम और भार 176 ग्राम है, पी 780 के बैक में मेटल प्‍लेट दी गई है जो फोन को ज्‍यादा मजबूत और सॉलिड लूक देती है। इसकी वजह से फोन के गिरने पर भी स्‍क्रेच लगने का डर नहीं रहता। इसके अलावा 5 इंच की आईपीएस डिस्‍पले 294 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है यूजर स्‍क्रीन में 178 डिग्री एंगल से भी साफ व्‍यू देख सकता है। इसकी सबसे खास बात है आप धूप में भी क्‍लियर व्‍यू देख सकते हैं।

#5 USB-on-the-go

#5 USB-on-the-go

यूएसबी का फीचर आपको किसी दूसरे फोन में नहीं मिलेगा। पी 780 में आप कनेक्‍टर की मदद से प्रिंटर, एमपी 3 प्‍लेयर, पेन ड्राइव और दूसरी कई डिवाइसेस आराम से अटैच कर सकते हैं। यानी आपको फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए पीसी या फिर लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सीधे डिवाइस को फोन से अटैच कर सकते हैं।

#6 Performance Power

#6 Performance Power

पी 780 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 1 जीबी रैम इसे जबरजस्‍त पॉवर देती है। यानी आप फोन में गेम्‍स, एचडी वीडियो बिना रुके बड़े आराम से देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में मल्‍टीटास्‍किंग काम किए जा सकते हैं यानी आप एक बार में कई काम बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

#7 Charges Other Devices

#7 Charges Other Devices

पी 780 का इस फीचर की मदद से आप दूसरी डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं। जैसे अगर आपको कोई दूसरा फोन या फिर एमपी 3 प्‍लेयर डिस्‍चार्ज हो गया है जो पी 780 में डेटा केबल की मदद से आप दूसरे फोन को कनेक्‍ट कर चार्ज कर सकते हैं। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो आपकी दूसरी डिवाइसेस को बड़े आराम से चार्ज कर सकती है।

#8 Business Card Scanner

#8 Business Card Scanner

पी 780 में स्‍कैनर का फीचर प्रोफेशनल के लिए काफी फायदेमंद है अगर आप रोज ढेर सारे बिजनेस कार्ड को पॉकेट में रखते रखते थक गए हैं जो पी 780 में दिए गए स्‍कैनर से बिजनेस कार्ड को स्‍कैन कर उसकी सारी जानकारी फोन में ही सेव कर सकते हैं। इसके लिए हैंडसेट में एक प्रीमियम स्‍कैनिंग सॉफ्टवेयर दिया गया है1

#9 Dual SIM, Dual Standby

#9 Dual SIM, Dual Standby

भारत में ज्‍यादातर फोन मैन्‍यूफैक्‍चरों ने यूजरों की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए अपने हैंडसेटों में ड्युल सिम सपोर्ट दे रखा है लिनोवो पी 780 में भी ड्युल सिम सपोर्ट के साथ ड्युल स्‍टैंडबॉय का फीचर मौजूद है।

#10 Camera

#10 Camera

फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है साथ में लिड फ्लैश की मदद से आप कम रोशनी में भी साफ तस्‍वीरें खींच सकते हैं। फोन का कैमरा लो लाइट में बेहतर परफार्म करता है। वीडियो रिकार्डिंग की बात करें तो हैंडसेट 1080 पिक्‍सल सपोर्ट वीडियो रिकार्ड करता है वो भी 30 फ्रेंम पर सेकेंड की स्‍पीड से जिससे आप टीवी या फिर पीसी में बिना किसी रुकावट के क्‍लियर वीडियो देख सकते हैं।

बेहतर ग्रिप
बड़े स्‍मार्टफोन की एक सबसे बड़ी खामी होती है उसकी ग्रिप, लेकिन पी 780 की ग्रिप इसकी डिजाइन की वजह से काफी अच्‍छी है। फोन के किनारे राउंड शेप के बने हुए है जिससे आप फोन को ज्‍यादा मजबूती के साथ पकड़ सकते हैं।

खूबसूरत डिजाइन
फोन का साइज 143 x 73 x 9.95 एमएम और भार 176 ग्राम है, पी 780 के बैक में मेटल प्‍लेट दी गई है जो फोन को ज्‍यादा मजबूत और सॉलिड लूक देती है। इसकी वजह से फोन के गिरने पर भी स्‍क्रेच लगने का डर नहीं रहता। इसके अलावा 5 इंच की आईपीएस डिस्‍पले 294 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है यूजर स्‍क्रीन में 178 डिग्री एंगल से भी साफ व्‍यू देख सकता है। इसकी सबसे खास बात है आप धूप में भी क्‍लियर व्‍यू देख सकते हैं।

यूएसबी सपोर्ट
यूएसबी का फीचर आपको किसी दूसरे फोन में नहीं मिलेगा। पी 780 में आप कनेक्‍टर की मदद से प्रिंटर, एमपी 3 प्‍लेयर, पेन ड्राइव और दूसरी कई डिवाइसेस आराम से अटैच कर सकते हैं। यानी आपको फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए पीसी या फिर लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सीधे डिवाइस को फोन से अटैच कर सकते हैं।

परफार्मेंस पॉवर
पी 780 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 1 जीबी रैम इसे जबरजस्‍त पॉवर देती है। यानी आप फोन में गेम्‍स, एचडी वीडियो बिना रुके बड़े आराम से देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में मल्‍टीटास्‍किंग काम किए जा सकते हैं यानी आप एक बार में कई काम बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

दूसरी डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं
पी 780 का इस फीचर की मदद से आप दूसरी डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं। जैसे अगर आपको कोई दूसरा फोन या फिर एमपी 3 प्‍लेयर डिस्‍चार्ज हो गया है जो पी 780 में डेटा केबल की मदद से आप दूसरे फोन को कनेक्‍ट कर चार्ज कर सकते हैं। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो आपकी दूसरी डिवाइसेस को बड़े आराम से चार्ज कर सकती है।

बिजनेस कार्ड स्‍कैनर
पी 780 में स्‍कैनर का फीचर प्रोफेशनल के लिए काफी फायदेमंद है अगर आप रोज ढेर सारे बिजनेस कार्ड को पॉकेट में रखते रखते थक गए हैं जो पी 780 में दिए गए स्‍कैनर से बिजनेस कार्ड को स्‍कैन कर उसकी सारी जानकारी फोन में ही सेव कर सकते हैं। इसके लिए हैंडसेट में एक प्रीमियम स्‍कैनिंग सॉफ्टवेयर दिया गया है।

ड्युल सिम, ड्युल स्‍टैंडबॉय फीचर
भारत में ज्‍यादातर फोन मैन्‍यूफैक्‍चरों ने यूजरों की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए अपने हैंडसेटों में ड्युल सिम सपोर्ट दे रखा है लिनोवो पी 780 में भी ड्युल सिम सपोर्ट के साथ ड्युल स्‍टैंडबॉय का फीचर मौजूद है।

कैमरा
फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है साथ में लिड फ्लैश की मदद से आप कम रोशनी में भी साफ तस्‍वीरें खींच सकते हैं। फोन का कैमरा लो लाइट में बेहतर परफार्म करता है। वीडियो रिकार्डिंग की बात करें तो हैंडसेट 1080 पिक्‍सल सपोर्ट वीडियो रिकार्ड करता है वो भी 30 फ्रेंम पर सेकेंड की स्‍पीड से जिससे आप टीवी या फिर पीसी में बिना किसी रुकावट के क्‍लियर वीडियो देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X