4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम मिलेगी इस स्‍मार्टफोन में

By Rahul
|

ज्‍यादा रैम का होना किसी भी फोन में काफी मायने रखता है ये फोन में फास्‍ट मल्‍टीटास्‍किंग काम करने में काफी मदद करती है। जैसे हाई ग्राफिक वाले गेम्‍स या फिर हाईडेफिनेशन मूवी देखने में फोन की काफी रेम खर्च होती है, अगर आपके फोन में कम रैम है तो वो बीच-बीच में हैंग यानी अटकेगा। 2 जीबी रैम स्‍मार्टफोन मार्केट में अब आम हो चुकी है।

 
4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम मिलेगी इस स्‍मार्टफोन में

सैमसंग, आसुस, एचटीसी में आपको कई 2 जीबी हैंडसेट मिल जाएंगे, मगर 4 जीबी की रेंज में अभी कुछ चुनिंदा हैंडसेट जिसमें गैलेक्‍सी एस 6 ऐज, श्‍याओमी, ओप्‍पो शामिल हैं। स्‍मार्टफोन मेकर लिनोवा 4जीबी रैम के साथ नया हैंडसेट लांच करने वाली हैं इसमें रैम के अलावा 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो इसे एक पॉवरफुल पैक बनाती है।

 

टेक वेबसाइट फोन एरिना के अनुसार लिनोवो के नए फोन में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। 4 जीबी रैम के साथ फोन में 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट इंटल एटम प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के फीचरों में नजर डालें तो इसमें 13 मेगापिक्‍सल का मैन कैमरा दिया गया है जिसमें इमेज स्‍टेबलाइजेशन की मदद से फोटो ब्‍लर नहीं होती। फोन की इंटरनल मैमोरी 64 जीबी होगी साथ ही इसकी मोटाई 8.5 एमएम यानी ये आईफोन 6 प्‍लस से भी पतला होगा।

इसके फीचरों को देखते हुए शायद इसकी कीमत थोड़ी ज्‍यादा हो मगर चाइनीज़ मार्केट में इसे काफी कम कीमत में उतारा गया था। भारत में लिनोवो 4 जीबी रैम वाले फोन को कब तक लांच करेगा ये कहना अभी मुश्‍किल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Not long after Asus announced the ZenFone 2 as the world's first smartphone to offer 4 GB of RAM, and Xiaomi introduced the Mi Note Pro with 4 GB of RAM, now Lenovo unveiled its own handset with 4 GB of random-access memory.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X