21 जुलाई को एलजी ला रहा है जी 3 स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

एलजी ने अपने एक ट्विट के जरिए अपने नए फोन जी 3 को 21 जुलाई के दिन लांच करने की घोषणा कर दी है। एलजी का नया जी 3 इंफीबीम ऑनलाइन साइट में प्री बुक किया जा सकता है, साइट के अनुसार जी 3 का 16 जीबी मॉडल 49990 रुपए और 32 जीबी मॉडल 54990 रुपए में मिलेगा। हालाकि इसे साइट में 49,990 रुपए में प्री बुक किया जा सकता है।

पढ़ें: एपल के कुछ नायाब डिज़ाइन जो आपने कभी नहीं देखे होंगे

जी 3 में दिए गए फीचर
जी 3 में 5.5 इंच की AH-IPS LCD QHD 1440x2560 रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 538 पीपीआई पिक्‍सल सपोर्ट करता है। इसके अलावा एलजी के अनुसार इसकी स्‍क्रीन को कम पॉवर की जरूरत पड़ती है जिसकी वजह से बैटरी की खपत कम होती है। इतना ही नहीं फोन में फ्रेम कंट्रोल, सीपीयू क्‍लॉकिंग और टाइमिंग कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए है । जी 3 में एंड्रायड का 4.4.2 वर्जन दिया गया है जिसे आप भविष्‍य में अपग्रेड भी कर सकते हैं। एलजी ने जी 3 में जीयूआई इंटरफेस दिया है जो इसे ऑपरेट करने में सिंपल बनाता है। इसके अलावा इसमें जी सीरीज की तरह स्‍मार्टकीबोर्ड, स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी, नॉक कोड लॉक जैसे दूसरे फीचर दिए गए हैं।

पढ़ें: सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6: क्‍या आने वाला फोन कुछ ऐसा होगा

प्रोसेसर
जी 3 में 2.46 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोससर दिया गया है साथ में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 2 जीबी रैम दी गई है वहीं 32 जीबी मैमोरी वाले फोन में 3 जीबी रैम और 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है।

कैमरा
जी 3 में लगा 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा कोई साधारण कैमरा नहीं है इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है वहीं वीडियो कॉल के लिए 2.1 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
LG India has confirmed that its flagship G3 smartphone will be launching in the country on July 21. The South Korean giant has shared invites with the media for an event scheduled for Monday, while also posting a teaser image on Twitter. The tweet was accompanied by a teaser image of the G3 with QuickCircle case on the device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X