भारत में लॉन्च हुआ एलजी स्टाइलस 2 प्लस, कीमत 25,990 रुपए

By Agrahi
|

एलजी ने हाल ही में अपना स्टाइलस प्लस 2 स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए पेश कर दिया है। एक मुंबई बेस्ड ऑफलाइन रिटेलर के मुताबिक यह फोन 25,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। हालाँकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
एलजी स्टाइलस 2 प्लस पहली बार अप्रैल में सामने आया था, जबकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जून में जानकारी दी थी। इसकी कीमत ताइवान में 340 डॉलर यानी लगभग 23,000 रुपए रखी गई थी। भारत में यह फोन ब्राउन और गोल्ड, दो रंगों में उपलब्ध होगा।

भारत में लॉन्च हुआ एलजी स्टाइलस 2 प्लस, कीमत 25,990 रुपए

भारत में उपलब्‍ध 20 मेगापिक्‍सल वाले 10 बेस्‍ट फोनभारत में उपलब्‍ध 20 मेगापिक्‍सल वाले 10 बेस्‍ट फोन

स्टाइलस 2 प्लस में पहले आए एलजी स्टाइलस 2 से डिज़ाइन में बेहतर होगा। साथ ही इसमें जो पेन दिया गया है वो नैनो कोटिंग के साथ है, जिससे यूज़र्स काम करने में आसानी और शार्पनेस अनुभव कर सकते हैं।

खास फीचर पेन पॉपअप

खास फीचर पेन पॉपअप

स्टाइलस 2 प्लस में एक खास फीचर पेन पॉपअप दिया है जो कि स्टाइलस के हटने पर एक पॉपअप मेनू दिखता है, और कुछ शॉर्टकट जैसे क्विक मेमो, ऑफ मेमो और पॉप स्कैनर भी देता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

एल स्टाइलस 2 प्लस में 5.7 इंच इन सेल डिस्प्ले दिया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

फोन में 1.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी व 2जीबी की दमदार रैम के साथ दो वैरिएंट में आता है।

इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

स्टाइलस 2 प्लस का 2 जीबी रैम वाला मॉडल 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जबकि 3 जीबी रैम में 32 जीबी इंटरनल मैमोरी है।

कैमरा

कैमरा

फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसके साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट दिया है। इस फोन का एक मॉडल 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ भी उपलब्ध है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

एलजी का यह हैंडसेट एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG stylus 2 Plus is now available in India. It available at rupees 25,990. There is no official announcement for now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X