ऑल इन वन लैपटॉप : कैमरा, फोन और टैबलेट सबकुछ एक डिवाइस में

|

पिछले कुछ सालों के अंदर टेक्‍नालॉजी की दुनिया में काफी तेज प्रगति हुई है, स्‍मार्टफोन की कैमरा क्‍वालिटी बढ़ी है, उनकी मैमोरी बढ़ी है साथ में साइज भी।

<strong>जल्‍द आपके सामने होंगे ये 8 स्मार्टफोन</strong>जल्‍द आपके सामने होंगे ये 8 स्मार्टफोन

फोन के अलावा लैपटॉप और टैबलेट में भी काफी बदलाव देखने को मिला है जैसे इनका साइज कॉम्‍पैक्‍ट हो गया है। इसी से प्रेरित होकर लाइफबुक का एक नया कांसेप्‍ट आया है जिसमें लैपटॉप, कैमरा, टैबलेट सभी डिवाइसेस एक साथ अटैच हैं। यानी आपको जिस डिवाइस की जरूरत है यूज़ कर सकते हैं। ये आईडिया उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो काफी ट्रैवल करते हैं।

लाइफबुक

लाइफबुक

लाइफबुक में फोन, टैबलेट और कैमरा एक साथ दिया गया है साथ ही इसे लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

टैबलेट

टैबलेट

लाइफबुक में ऊपर की ओंर टैबलेट अटैच है जिसे निकाला जा सकता है। इसे लैपटॉप से अटैच करने पर चार्ज भी कर सकते हैं। 

कैमरा

कैमरा

लाइफबुक में दी गई स्‍क्रीन के पीछे कैमरा अटैच है यहीं कैमरा लैपटॉप में अटैच करने के बाद प्रयोग कर सकते हैं। 

ऑल इन वन
 

ऑल इन वन

इस ऑलइनवन डिवाइस की अभी कांसेप्‍ट पिक्‍चर ही सामने आईं हैं। इसकी कीमत और मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। 

कीबोर्ड

कीबोर्ड

लाइफबुक में लगे टैबलेट को ही कीबोर्ड की तरह यूज़ कर सकते हैं। एक तरह से कहा जाए तो ये टच स्‍क्रीन कीबोर्ड होगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Over the past few years we have become quite the gadget-carrier. Most of us carry a phone and camera along with MP3 player.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X