10,500 रुपए में आ गया सिंगल सिम नोकिया लूमिया 630 विंडो फोन

|

नोकिया ने लूमिया 630 ड्युल सिम वर्जन के बाद लूमिया 630 का सिंगल वर्जन 10,500 रुपए में लांच कर दिया है। नोकिया के ऑफीशियन स्‍टोर में लूमिया 630 ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। साइट के अनुसार 630 को ऑनलाइन बुक करने पर 4 दिनों के अंदर ये आपके पास पहुंच जाएगा। इस समय लूमिया 630 स्‍टोर में ब्‍लैक, ग्रीन, ऑरेंज, येलो और व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है।

 

पढ़ें: विश्‍व के दूसरे सबसे बड़े कंप्‍यूटर शो कंप्यूटेक्स एक्जीबीशन की कुछ झलकियां

नए सिंगल सिम विंडो 8.1 हैंडसेट में बाकी फीचर ड्युल सिम वर्जन की तरह दिए गए हैं। हम आपको बता दें नोकिया लूमिया 630 पहला विंडो स्‍मार्टफोन है जो 8.1 ओएस के साथ बाजार में लांच हुआ है। नोकिया 630 में 4.5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 पिक्‍सल रेज्‍यूनूशन सपोर्ट करती है साथ में क्‍लियरब्‍लैक एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है। 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है, हालाकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट न होने की वजह से मैमोरी नहीं बढाई जा सकती लेकिन इस कीमत में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाजिब कहीं जा सकती है।

पढ़ें: विश्‍व के दूसरे सबसे बड़े कंप्‍यूटर शो कंप्यूटेक्स एक्जीबीशन की कुछ झलकियां

630 के ड्युल और सिंगल सिम दोनों वर्जनों में 5 मेगापिक्‍सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा नदारद है। नोकिया के अनुसार नोकिया 630 में लगी 1830 एमएएच बैटरी को फुलचार्ज करने पर 2जी नेटर्वक में 16.4 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम मिलता है।

पढ़ें: 15,499 रुपए के इस वॉयस कॉल टैबलेट से टक्‍कर लेंगे ये 10 टैब

1

1

लूमिया 630 में 4.5 इंच की FWVGA एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ ही इसमें गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन है जो स्‍क्रीन को मजबूत बनाता है।

2

2

लूमिया 630 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 512 एमबी की रैम लगी हुई है।

3

3

630 में 5 मेगापिक्‍सल का रियर ऑटो फोकस कैमरा लगा हुआ है जबकि फ्रंट कैमरा नदारद है।

4
 

4

लूमिया 630 में 1830 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 25 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है साथ ही 2 जी में 16.4 घंटे का टॉक टाइम और 3जी में 13.1 घंटे का टॉक टाइम देती है। अगर आप वाईफाई नेटर्वक में इंटरनेट प्रयोग करते हैं तो आपको 9.4 घंटे का बैकप आपको मिलेगा।

5

5

नोकिया 630 के सिंगल सिम और ड्युल सिम वर्जन में 8.1 वर्जन दिया गया है जिसमें एंड्रायड की तरह नोटिफिकेशन बार दिया गया है। 

6

6

लूमिया 630 में स्‍वाइप मैसेजिंग दी गई है जिससे फास्‍ट मैसेज टाइप किए जा सकते हैं। 

7

7

नोकिया 630 में मिक्‍स रेडियो दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद गाने डाउनलोड और सुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X