माइक्रोमैक्‍स ने लांच किया 32 इंच की लिड टीवी, कीमत 15,999 रुपए

By Rahul
|

मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने 32 इंच का एलईडी टीवी बाजार में उतारा है। इसे फिलहाल खासतौर से ई कामर्स वेबसाइट स्नैपडील डॉट काम के जरिये बेचा जाएगा। स्‍नैपडील ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि माइक्रोमैक्स ने पहली बार स्नैपडील डॉट काम के साथ करार के तहत काम कर रहा है। । माइक्रोमैक्‍स की नई टीवी में जीरो डाट पैनल के साथ कई दूसरे फीचर्स दिए गए है।

32 इंच की नई एलईडी टीवी का दाम माइक्रोमैक्‍स ने 16,490 रपये रखा है। स्मार्टफोन कंपनी अक्‍टूबर, 2012 में एलईडी टीवी की रेंज के साथ पैनल बाजार में उतरी थी। स्नैपडील ने कहा है कि यह टीवी देश के 400 शहरों में उपलब्ध होगा। एनसीआर, बेंगलूर, मुंबई व हैदराबाद के ग्राहकों को टीवी दो कारोबारी दिनों में पहुंचा दिया जाएगा।

माइक्रोमैक्‍स की 32 इंच टीवी में दिए गए फीचर

AVEA

AVEA

AVEA तकनीक यानी ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट आर्किटेक्‍चर जिसकी मदद से न सिर्फ टीवी में बेहतरीन तस्‍वीर दिखती है बल्‍कि इसके साथ फाइन ऑडियो क्‍वालिटी भी यूजर को मिलती है। 

HD Display

HD Display

टीवी का स्‍क्रीन साइज 32 इंच है जो हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन है साथ ही इसमें 1366 x 768 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है।

Zero Dots LED Panel
 

Zero Dots LED Panel

जीरो डॉट लिड पैनल यानी माइक्रोमैक्‍स की 32 इंच टीवी में जीरो डॉट तकनीक दी गई है जो अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है। 

SRS Audio

SRS Audio

टीवी में एसआरएस ऑडियो क्‍वालिटी दी गई है जिसका सराउंड साउंड सिस्‍टम मूवी या फिर वीडियो देखने का मज़ा दुगना कर देता है। 

Connectivity

Connectivity

टीवी में यूएसबी कनेक्‍टीविटी और एचडीएमआई केबल की मदद से आप कैमरा और फोन का डेटा आराम से टीवी में देख सकते हैं। 

Ultra Low Power Consumption

Ultra Low Power Consumption

टीवी में एनर्जी सेविंग मोड दिया गया है जिसकी मदद माइक्रोमैक्‍स की नई टीवी 45 वॉट ही बिजली की खपत करती है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax, which is one of the best selling smartphone brands in India after Samsung has today launched a 32-inch LED TV. The TV would be sold exclusively via e-commerce site Snapdeal.com at the price of Rs. 15,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X