माइक्रोमैक्स का नया वॉइस कॉलिंग टैब लॉन्च

By Rahul
|

माइक्रोमैक्‍स ने स्‍मार्टफोन के बाद कैनवास सीरीज के तहत ब्रीज पी 660 नाम से नया वॉयस कॉल टैबलेट लांच किया है। 19,000 रुपए में लांच किए गए टैबलेट को एक्‍सक्‍लूसिवली स्‍नैपडील से खरीदा जा सकता है।

 

पढ़ें: वाट्स ऐप में 4 महीनों के अंदर बढ़े 10 करोड़ यूजर्स

 

टैबलेट में ड्युल सिम के साथ 7.85 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है। एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस के साथ टैब में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। 8 जीबी इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने के लिए टैब में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है।

माइक्रोमैक्स का नया वॉइस कॉलिंग टैब लॉन्च

टैब में लगी 4000 एमएएच बैटरी 12 घंटे का टॉक टाइम और 32 जीबी तक का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। हालाकि टैब में भले ही कैमरा इतना मायने न रखता हो मगर फिर भी P660 में 5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो इसमें वाई-फाई, 2जी, 3जी, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो को भी सपॉर्ट करता है। साथ ही यह वॉइस कॉलिंग को भी सपॉर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
While CES 2015 moves along, Micromax has quietly launched the Canvas Breeze Tab P660 on Snapdeal.com.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X