माइक्रोमैक्‍स का नया P470 टैबलेट, वॉयस कॉलिंग के जमकर करिए इंटरनेट सर्फिंग

|

माइक्रोमैक्‍स ने नया 3 जी इनेबल एंड्रायड टैबलेट P470 लांच किया है, 6,999 रुपए के नए 3जी टैबलेट की बिक्री 20 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। कंपनी ने पी 470 को मिस्‍टिक ग्रे कलर और क्‍लासिक सिलवर ऑप्‍शन के साथ बाजार में उतारा है। पी 470 में ड्युल सिम के साथ 7 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 1024x600 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

स्‍पाइस का ड्रीम उनो H, यहां पर सब कुछ हिन्‍दी में मिलेगा आपको

माइक्रोमैक्‍स का नया P470 टैबलेट, वॉयस कॉलिंग के जमकर करिए इंटरनेट सर्फिंग

एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस से लैस टैबलेट में ड्युल कोर मीडियाटेक MT8312 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3 गीग स्‍पीड देता है। इसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। इसमें फ्रंट और रियर दोनों तरफ कैमरा दिया गया है। टैब का मेन कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्‍सल का है जो वीजिए है।

माइक्रोमैक्‍स का नया P470 टैबलेट, वॉयस कॉलिंग के जमकर करिए इंटरनेट सर्फिंग

माइक्रोमैक्‍स के अनुसार टैब में लगी 3200 एमएएच की बैटरी 158 घंटों का स्‍टैंडबॉय टाइम और 11 घंटों का टॉक टाइम देती है जो इसकी कीमत को देखते हुए अच्‍छा कहा जाएगा। इससे पहले पिछले महिने माइक्रोमैक्‍स ने कैनवास टैब पी 666 नाम से 10,999 रुपए में टैबलेट लांच किया था। पी 666 माइक्रोमैक्‍स का पहला ऐसा भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया टैबलेट था जिसमें इंटल चिप लगी हुई है। इसके अलावा पी 666 के दूसरे फीचरों में 8 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 1 जीबी रैम दी गई है।

माइक्रोमैक्‍स का नया P470 टैबलेट, वॉयस कॉलिंग के जमकर करिए इंटरनेट सर्फिंग

माइक्रोमैक्‍स P470 टैबलेट में दिए गए फीचर

  1. 7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
  2. 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर मीडियाटेक MT8312 प्रोसेसर
  3. 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
  4. एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
  5. डयुल सिम, वॉयस कॉल
  6. 5 मेगापिक्‍सल कैमरा
  7. 0.3 मेगापिक्‍सल वीजिए सेकेंडरी कैमरा
  8. 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस
  9. 3200 एमएएच बैटरी
 
Best Mobiles in India

English summary
It's been so long since the second largest Indian smartphone manufacturer Micromax stepped into the tablet arena.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X