माइक्रोमैक्स ने उतारा सबसे पतला 4जी स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रुपये

|

इंडियन मोबाइल हैंडसेट मेकर माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को 17,999 रुपये की कीमत में कैनवस स्‍लीवर-5 स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोन है। फोन का वजन 97 ग्राम और मोटाई 5.1 मिलीमीटर है। फोन अभी काले और सुनहरे, यानी सिर्फ दो रंगों में पेश किया गया है।

 

पढ़ें: 16 साल के लड़के ने बनाया हवा से फोन चार्ज करने का जुगाड़

माइक्रोमैक्स ने उतारा सबसे पतला 4जी स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रुपये

माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत तनेजा ने कहा, 'माइक्रोमैक्स में हम आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए अपने उपकरणों के डिजाइन पर लगातार काम करते रहते हैं।'

फोन की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने सात दिनों तक घर पर सर्विस सुविधा भी शुरू की है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वोड कोर प्रोसेसर और 2जीबी डीडीआर3 रैम का प्रयोग किया गया है। फोन का रियर कैमरा आठ मेगापिक्सेल का और सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है। इसका स्टोरेज 16 जीबी का है।

<strong>अब कोई काम नहीं भूलेंगे आप क्‍योंकि आ गई है " title="अब कोई काम नहीं भूलेंगे आप क्‍योंकि आ गई है "पोलाइट रिमाइंडर"" loading="lazy" width="100" height="56" />अब कोई काम नहीं भूलेंगे आप क्‍योंकि आ गई है "पोलाइट रिमाइंडर"

इस फोन में एयरटेल की ओर से डबल डाटा ऑफर के साथ मुफ्त 4जी सिम भी पेश किया गया है और जून के आखिर से यह पूरे देश के बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में मैक्रोमैक्स के पास 18 फीसदी हिस्सेदारी है और सैमसंग की 22 फीसदी हिस्सेदारी के बाद यह दूसरे स्थान पर है।

माइक्रोमैक्स कैनवास स्‍लाइवर 5 में दिए गए फीचर

Micromax launches Canvas Sliver 5 Screen

Micromax launches Canvas Sliver 5 Screen

फोन में 4.8 इंच की एचडी एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जिसमे कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो फोन को स्‍क्रेच से बचाता है।

Chipset, RAM

Chipset, RAM

फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 410 चिपसेट लगा हुआ है जो 1.2 गिग क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ फास्‍ट स्‍पीड परफार्मेंस देता है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है।

OS, Connectivity
 

OS, Connectivity

कैनवास स्‍लाइवर 5 में एंड्रायउ का 5.0.2 लॉलीपॉप ओएस दिय गया है जिसके कोई भी एक्‍ट्रा बदलाव नहीं किया गया है यानी आपको ओरीजनल इंटरफेज मिलेगा। सिंगल सिम के साथ फोन में 4 जी कनेक्‍टीविटी, ब्‍लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है।

Camera

Camera

स्‍लाइवर 5 में 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, सोनी IMX219 सीएमओएस सेंसर, जैसे फीचर दिए गए है साथ में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

Battery

Battery

स्‍लाइवर 5 में 2000 एमएएच लीथियम ऑयन बैटरी लगी हुई है जो रेगुलर प्रयोग करने पर 1 दिन का बैटरी बैकप देती है

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax, the only Indian company among top 10 handset makers globally, has announced the launch of its new flagship, the Canvas Sliver 5, which it claims is the world’s thinnest and lightest phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X