माइक्रोमैक्‍स का भरोसा और इंटल का पॉवर दोनों हैं इस एंड्रायड टैबलेट में

|

माइक्रोमैक्‍स और इंटल ने मिलकर नया एंड्रायड टैबलेट लांच किया है, कैनवास टैब 666 नाम से लांच किए गए माइक्रोमैक्‍स टैबलेट को 10,999 रुपए में पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार 29 नवंबर से माइक्रोमैक्‍स कैनवास टैब 666 बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा। टैब का साइज 7.9 एमएम और भार 310.5 ग्राम है। टैब का लुक देखने में काफी स्‍टाइलिश है इसमें ग्‍लास फिनिश और एल्‍यूमीनियम साइड रिम दी गई हैं।

Canvas Tab 666 में 8 इंच की WXGA स्‍क्रीन दी गई है जो 800x1200 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। फास्‍ट परफार्मेंस के लिए फोन में 1.2 गीगाहर्ट का इंटल एटम प्रोसेसर जेड 2520 और 1 जीबी रैम इनबिल्‍ड है। 8 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

माइक्रोमैक्‍स का भरोसा और इंटल का पॉवर दोनों हैं इस एंड्रायड टैबलेट में

एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाले कैनवास टैब 666 में 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें कैनवास टैब 666 में 3जी, वॉयस कॉल, डेटा, वाईफाई 4.0 और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है।

माइक्रोमैक्‍स कैनवास टैब 666 भारतीय बाजार में 10,999 रुपए में 29 नवंबर से मिलना शुरु हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax has launched a new Intel-powered 8-inch Android tablet - Canvas Tab P666 at Rs 10,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X