एक तरफ है 6,999 रुपए का माइक्रोमैक्‍स यूनाइ2 तो दूसरी तरफ ये 10 स्‍मार्टफोन

|

मोटो ई लांच होने के बाद मिड रेंज स्‍मार्टफोन मेकरों के होश पूरी तरह उड़ चुके हैं। कम कीमत में इतने बेहतरीन फीचरों से टक्‍कर लेने के लिए कई घरेलू कंपनियां किटकैट के साथ कम दामों में अपने स्‍मार्टफोन उतारने में लग गईं हैं इन्‍हीं में एक माइक्रोमैक्‍स ने हाल ही में यूनाइट 2 एंड्रायड किटकैट ओएस वाला स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किया है।

माइक्रोमैक्‍स युनाइट 2 में 21 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। जिसमें हिन्‍दी, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलगू, कनड़, ओडिया, बंगाली, मराठी, आसामी, डोगरी, कोनकरी, कशमीरी, मनीपुरी, सिंधी के अलावा कई दूसरी भारतीय भाषाएं हैं। वहीं फीचरों की बात करें तो यूनाइट 2 ए 106 में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है फोन में आईपीएस स्‍क्रीन लगी हुई है।

6,999 रुपए के युनाईट में किटकैट ओएस के साथ क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ 5 मेगापिक्‍सल का लिड लाइट के साथ 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ हैं, फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। आईए नजर डालते हैं कुछ ऐसे स्‍मार्टफोनों पर जो माइक्रोमैक्‍स यूनाई 2 से टक्‍कर ले सकते हैं।

Motorola Moto E

Motorola Moto E

4.3 इंच की स्‍क्रीन, 540x960 पिक्‍सल एलसीडी डिस्‍प्‍ले
एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस
ड्युल कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
ड्युल कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
1 जीबी रैम
1980 एमएएच लियॉन बैटरी

HTC Desire 210:

HTC Desire 210:

4.0 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन
480x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
ड्युल कोर 1000 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
512 एमबी रैम
1300 एमएएच लियॉन बैटरी

Nokia X
 

Nokia X

4.0 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन, 480x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
ड्युल कोर 1000 मेगाहर्ट प्रोसेसर
3 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1500 एमएएच लियॉन बैटरी
512 एमबी रैम

Micromax Canvas Doodle 3

Micromax Canvas Doodle 3

6.0 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.2.2 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
512 एमबी रैम
2500 एमएएच लियॉन बैटरी

Lava Iris 406q

Lava Iris 406q

4.0 इंच, 480x800 पिक्‍सल एलसीडी डिस्‍प्‍ले
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस
क्‍वॉड कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 जीबी रैम
1700 एमएएच लियॉन बैटरी

Samsung Galaxy Trend Duos:

Samsung Galaxy Trend Duos:

4 Inch, 480x800 px display, TFT
Android v4.1 (Jelly Bean)
Dual core 1200 MHz processor
3 MP Primary Camera, 0.30 MP Secondary
Dual SIM, 3G, WiFi
4 GB Internal Memory, Expandable up to 32 GB
512 MB RAM
1500 mAh, Li-Ion battery

Samsung Galaxy Star Pro Duos

Samsung Galaxy Star Pro Duos

4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
480x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
1000 मेगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
ड्युल सिम सपोर्ट
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल
1500 एमएएच लियॉन बैटरी

XOLO Q1000 Opus

XOLO Q1000 Opus

5.0 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन, 480x854 रेज्‍यूलूशन
क्‍वॉड कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई, एनएफसी
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 जीबी रैम
2000 एमएएच लियॉन बैटरी

 

 

Lenovo A526

Lenovo A526

4.5 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन, 480x854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
क्‍वॉड कोर 1300 मेगाहर्ट प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम, 3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 जीबी रैम
2000 एमएएच लाईपॉलिमर बैटरी

Sony Xperia E1 Dual

Sony Xperia E1 Dual

4.0 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1750 एमएएच लियॉन बैटरी
512 एमबी रैम

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X