माइक्रोमैक्‍स का धमाका, सीईएस 2014 में पेश किया ड्युल ओएएस लैपटैब

|

इंडियन मोबाइल और टैबलेट मैन्‍यूफैक्‍चर माइक्रोमैक्‍स ने लॉस वैगास में चल रहे टेक शो सीईएस 2014 में कैनवास लैबटैब पेश करके सभी को हैरान कर दिया है। कैनवास लैपटैब में डयुल प्‍लेटफार्म का प्रयोग किया जा सकता है इसमें एंड्रायड और विंडो 8.1 वर्जन एक साथ प्रयोग किए जा सकते हैं। लैबटैब अपने आप में पहली ऐसी डिवाइस हैं जिसमें ड्युल वर्जन ओएस सपोर्ट दिया गया है।

पढ़ें: सीईएस 2014 से जुड़ी दूसरी खबरें पढ़ने के लिए क्‍लिक करें

हालाकि अभी कंपनी ने इसमें दिए गए एंड्रायड वर्जन के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। माइक्रोमैक्‍स के अनुसार फरवरी तक लैबटैब भारतीय ई कार्मस साइट और रीटेल स्‍टोर में मिलने लगेगा। माइक्रोमैक्‍स के लैबटैब के बारे में सबसे पहले टेक साइट इंगैजेट ने जानकारी दी थी।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स से जुड़ी दूसरी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

माइक्रोमैक्‍स का धमाका, सीईएस 2014 में पेश किया ड्युल ओएएस लैपटैब

क्‍या खास है माइक्रोमैक्‍स के लैबटैब में
माइक्रोमैक्‍स के लैबटैब में 10.1 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 2 मेगापिक्‍सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। टैबलेट में 1.46 गीगाहर्ट का इंटल सेलरॉन N2805 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है।

कैनवास लैबटैब में 32 जीबी का मैमोरी सटोरेज मौजूद है जिसे 64 जीबी तक एक्‍पेंड किया जा सकता है। माइक्रोमैक्‍स ने अपने लैबटैब में 7400 एमएएच के साथ पेश किया है जिसमें 4.0 ब्‍लूटूथ और वाईफाई जैसे कनेक्‍टीविटी फीचर दिए गए हैं। माइक्रोमैक्‍स अपने लैबटैब को रूस और रोमानिया के बाजारों में भी उतरेगी जहां पर उसके सामने सैमसंग और नोकिया एक बड़ी चुनौती के रूप में पहले से मौजूद हैं।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से कंट्रोल करिए अपने पार्टनर के अंडरगारमेंट

माइक्रोमैक्‍स लैबटैब में दिए गए फीचर

10.1 इंच की स्‍क्रीन
1280x800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
1.46 गीगाहर्ट प्रोसेसर
2 जीबी रैम
एंड्रायड जैली बीन और विंडो 8.1 ड्युल बूट सपोर्ट
2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
32 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल ऑप्‍शन

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X