माइक्रोसॉफ्ट का नया फिटनेस बैंड आपकी सेहत का रखेगा पूरा ख्‍याल

|

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने हेल्‍थ प्‍लेटफार्म के अंदर एक नया फिटनेस बैंड लांच किया है, इसे 199 डॉलर यानी 12000 रुपए में पेश किया गया है। इसमें 10 अलग-अलग तरह से स्‍मार्ट सेंसर लगे हुए हैं जैसे यूवी सेंसर, सन एक्‍पोज़र सेंसर, गैलवैनिक स्‍किन रिस्‍पांस सेसर इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग और स्‍लीप क्‍वालिटी ट्रैकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो आपकी दिन भर की दिनचर्या पर नजर रखते हैं। सेहत के अलावा माइक्रोसॉफ्ट फिटनेस ट्रैकर से आप अपने फोन में आने वाली कॉल, मैसेज, मेल भी ट्रैक कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट का नया फिटनेस बैंड आपकी सेहत का रखेगा पूरा ख्‍याल

माइक्रोसॉफ्ट फिटनेस ट्रैकर में दिए गए कुछ और फीचर

1- वर्कआउट करने के लिए गाइड करेगा।
2- 24 घंटे आपका हार्टरेट ट्रैक करता रहेगा।
3- बाइक या फिर जॉग करत समय रूट ट्रैक करेगा।

<center><iframe width="100%" height="510" src="//www.youtube.com/embed/CEvjulEJH9w" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

बैंड का साइज- 0.75
वेट- 60 ग्राम
स्‍क्रीन- टच स्‍क्रीन
एआरएम कार्टेक्‍स एम4 एमसीयू
64 एमबी इंटरनल मैमोरी
ब्‍लूटूथ 4.0 कनेक्‍टीविटी
एक बार चार्ज करने पर 48 घंटो का बैटरी बैकप
विंडो फोन 8.1, आईओएस 7.1 और एंड्रायड 4.3 कैपेबिल्‍टी

Display

Display

माइक्रोसॉफ्ट स्‍मार्टबैंड में 1.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 100 एमएएच की बैटरी इसे 48 घंटों का बैटरी बैकप देती है।

Design

Design

माइक्रोसॉफ्ट बैंड की डिज़ाइन की बात करें तो ये देखने में थेड़ी बहुत सैमसंग गियर फिट से मिलती जुलती है हालाकि ये वॉटरप्रूफ और डस्‍ट प्रूफ है।

Sensors

Sensors

माइक्रोसॉफ्ट बैंड में ढेरों सेसर लगे हुए है जो आपके शरीर के साथ कई दूसरी गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखते हैं।

Compatibility Miicrosoft
 

Compatibility Miicrosoft

माइक्रोसॉफ्ट बैंड को आप विंडो फोन के अलावा एंड्रायड और आईओएस डिवाइसेस में भी प्रयोग कर सकते हैं।

Other Features

Other Features

बैंड में हेल्‍फ फीचरों के अलावा स्‍मार्टफोन में आने वाले नोटिफिकेशन, कॉल और मैसेज रिसीव करने का फीचर भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ahead of the crucial holiday season, Microsoft today officially released its first ever fitness tracking device, called "Microsoft Band". The Redmond-based software giant also unveiled a new health fitness platform to go with the fitness band, called Microsoft Health.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X