माइक्रोसॉफ्ट: जनवरी 2015 में बंद हो जाएगा विंडो 7 सपोर्ट

By Rahul
|

विंडो एक्‍सपी के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट जल्‍द विंडो 7 से भी अपना सपोर्ट हटाने वाली है, कंपनी ने घोषणा की है कि जनवरी 2015 से विंडो 7 ऑपरेटिंग सिस्‍टम सपोर्ट हटा लिया जाएगा।

सर्विस सपोर्ट हटने के बाद विंडो 7 कोई भी सिक्‍योरिटी अपडेट या फिर दूसरे अपडेट मिलना बंद हो जाएंगे। आकड़ों मुताबिक अभी विंडो 8 के मुकाबले ज्‍यादातर लोग विंडो 7 प्रयोग कर रहे हैं।

जिन लोगों ने विंडो 7 के सपोर्ट को बढ़ाया है उन्‍हें 2020 तक विंडो 7 में अपडेट मिलते रहेंगे। वहीं इससे उन यूजरों को झटका लगेगा जिन्‍होंने एक्‍सपी बंद होने के बाद विंडो 7 की ओंर रुख किया था। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट विंडो 8 का सपोर्ट भी आने वाले समय में बंद कर सकता है वैसे हम आपको बता दें विंडो 8 से विंडो 8.1 अपडेट करने में अभी आपको कोई चार्ज नहीं देगा होगा।

क्‍या होगा अपडेट बंद होने के बाद
विंडो 7 अपडेट बंद होने के बाद हैकरों को विंडो 7 में सेंध लगाना ज्‍यादा आसान आसान हो जाएगा। क्‍योंकि इसमें सुरक्षा की नजर से मिलने वाले सभी अपडेट बंद हो जाएंगे साथ ही कंप्‍यूटर में वॉयरस और मालवेयर का खतरा भी बेहद बढ़ जाएगा।

विंडो 7 स्‍क्रीन शॉर्टकट

विंडो 7 स्‍क्रीन शॉर्टकट

अगर आपको अपने विंडो पीसी या फिर लैपटॉप की स्‍क्रीन को किसी भी एंगल में घुमाना है। तो इसके लिए ऐरो बटन का प्रयोग करें। स्‍क्रीन को घूमाने के लिए विंडो बटन के साथ राइट, लेफ्ट या फिर ऊपर की ओर दी गई ऐरों बटन दबाएं इससे आपकी स्‍क्रीन भी घूमने लगेगी।

स्‍क्रीन को बड़ा छोटा करें

स्‍क्रीन को बड़ा छोटा करें

विंडो 7 कीबोर्ड में स्‍क्रीन के डिस्‍प्‍ले को बड़ा या फिर छोटा करने के लिए प्‍लस और माइनस की का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए विंडो बटन के साथ प्‍लस और माइनस बटन को एक साथ दबाएं।

बैकग्राउंड में चल रहे सभी प्रोग्राम एक साथ बंद करें
 

बैकग्राउंड में चल रहे सभी प्रोग्राम एक साथ बंद करें

अगर विंडो बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे प्रोग्राम चल रहे हैं और आप उन्‍हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो बटन के साथ होम बटन दबाएं (Windows key + the Home key) इससे आपकी फुल स्‍क्रीन ओपेन हो जाएगी।

अपनी पसंदीदा साइटें पिन करें

अपनी पसंदीदा साइटें पिन करें

अगर आपको रोज कुछ साइटें बार-बार ओपेन करनी पड़ती हैं तो उन साइटों को अपने टास्‍कबार में पिन कर सकते हैं। जैसे मानलीजिए आप को कोई ऑनलाइन फोटो एडीटिंग साइट रोज आपेने करनी पड़ती है तो आप उसे पिन कर सकते हैं पिन करने के बार आप जैसे ही अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे वे साइटे अपने आप फिर से ओपेन हो जाएंगी यानी आपको दोबारा गूगल में जाकर साइट आपेन करने की जरूरत नहीं। साइट पिन करने के लिए साइट के टास्‍कबार में जाकर माउस में राइट क्लिक करें आप पिन ऑप्‍शन चुनें ।

 
English summary
Microsoft is warning customers that the end is soon coming for Windows 7 in much the same way it came for Windows XP earlier this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X