अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन है Lumia 430

|

माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन लूमिया 430 लांच कर दिया है। 5,299 रुपए के आकर्षक दाम में उतारे गए लूमिया 430 में ड्युल सिम के साथ कई दूसरे फीचर दिए गए हैं। फोन का सबसे खास फीचर है इसमें विंडो 10 अपग्रेड भी मिलेगा जो इस साल के आखिर तक आने की उम्‍मीद की जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट अपनी लूमिया डिवाइसेस को लोकप्रिय बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में लगा हुआ है।

अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन है Lumia 430

लूमिया 430 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 480x800 पिक्‍सल सपोर्ट करती है स्‍क्रीन की पिक्‍सल डेंसिटी 235 पिक्‍सल पर इंच है। फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ दिया गया है।

अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन है Lumia 430

हैंडसेट की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं साथ में 30 जीबी फ्री क्‍लाउड स्‍टोरेज भी यूजर को दिया जा रहा है। फोन खरीदने से पहले एक बात ध्‍यान में रखें इसमें माइक्रोसिम स्‍लॉट दिया गया है।

अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन है Lumia 430

कैमरा
लूमिया 420 में 2 मेगापिक्‍सल का फिक्‍ड फोकस कैमरा लगा हुआ है जो थोड़ा निराश करता है। वीडियो कॉल के लिए 0.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। हैंडसेट में 1500 एमएएच बैटरी लगी हुई है।

लूमिया 430 के साथ ड्युल सिम, माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज जैसे ऑफिस सूट, पॉवर प्‍वाइंट, वन नोट, आउटलुक, वन ड्राइव जैसे फीचर मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft as promised has launched its most affordable Lumia handset yet in India, the Lumia 430 Dual SIM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X