माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 830 और लूमिया 930 अब नए अवतार में

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 830 और लूमिया 930 को नए अवतार में पेश किया है। सीईएस 2015 में लांच किए गए 830 और 930 में एल्‍यूमीनियम फ्रेम के साथ मेटेलिक फिनिश दी गई है। इन्‍हें लूमिया 930 गोल्‍ड और लूमिया 830 गोल्‍ड के नाम से बाजार में उतारा गया है जो खासतौर से यूरोप, एशिया, मिडिल ईस्‍ट और चाइना के कुछ शहरों में मिलेंगे। हालाकि भारत में लूमिया 830 गोल्‍ड एडिशन फरवरी से मिलना शुरु हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अभी अपने फोन की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

 
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 830 और लूमिया 930 अब नए अवतार में

बाहरी तौर पर इसमें भले ही कुछ बदलाव किए हों लेकिन इनके फीचरों में कोई अंतर नहीं है। लूमिया 830 में 5 इंच की क्‍लियरब्‍लैक एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 296 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है साथ में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 10 मेगापिक्‍सल प्‍योर व्‍यू कैमरा, लिड फ्लैश, 1 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं ।

 
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 830 और लूमिया 930 अब नए अवतार में

वहीं दूसरी ओंर लूमिया 930 में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080x1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 800 एसओएस के साथ फोन में 2 जीबी की रैम लगी हुई है। इसकी एक खासियत इंटरनल मैमोरी भी है, 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी की मदद से आप फोन में ही एचडी मूवी आराम से सेव कर सकते हैं। 20 मेगापिक्‍सल का प्‍योर व्‍यू कैमरा और 1.2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा आपको सेल्‍फी और वीडियो चैट के दौरान साफ वीडियो क्‍वालिटी देता है। साधारण तौर पर लूमिया 930 में लगी 2420 एमएएच की बैटरी ऐवरेज बैटरी बैकप देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft's Nokia Lumia 830 and Nokia Lumia 930, which were launched last year flaunting aluminium frames with metallic accents...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X