सैमसंग के पसीने छुड़ाने आ गई मोटोरोला की 360 स्‍मार्टवॉच

By Rahul
|

हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपनी पहली स्‍मार्टवॉच 360 लांच कर दी है। स्मार्टवाच मोटा 360 की बिक्री देश में शुक्रवार से ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि स्मार्टवाच शुक्रवार से उपलब्ध हो जाएगा।

 

इस घड़ी में वायस कंट्रोल सुविधा है। इससे कुछ लिखकर भी भेजा जा सकता है। इसमें आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, मौसम की जानकारी ले सकते हैं और इससे आप दिशा के बारे में भी पूछ सकते हैं। इसमें हार्टरेट सेंसर के साथ कई दूसरे फीचर दिए गए हैं। यह घड़ी एंड्रायड वियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। घड़ी में 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और 512 एमबी का रैम है।

इसके अलावा मोटो 360 में गूगल का ओके नाओ फीचर दिया गया है जिसकी मदद से कांटेक्‍ट और जीपीएस जैसे फीचरों को बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे खरीदने की सोंच रहे हैं तो फिलहाल फ्लिपकार्ट में ये Coming Soon टैग के साथ लिस्‍टेड है।

आईए जानते हैं मोटो 360 में दिए गए फीचर

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

360 में 1.56 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 320 x 290 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, वॉच की स्‍क्रीन में 205 पिक्‍सल पर इंच की वजह से इसकी स्‍क्रीन क्‍वालिटी आपको पसंद आएगी।

गोरिल्‍ला ग्‍लास

गोरिल्‍ला ग्‍लास

वॉच की स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है इसे स्‍क्रेच रजिस्‍टेंट बनाता है साथ ही इसमें लेदर बैंड प्रीमियम लुक देता है।

नोटिफिकेशन
 

नोटिफिकेशन

मोटो 360 की मदद से आप अपने फोन के सभी एलर्ट कहीं भी पा सकते हैं। जैसे फ्लाइट एलर्ट, ईमेल एलर्ट इसके अलावा यूलज इन एलर्ट को सेट भी कर सकता है।

ओके गूगल

ओके गूगल

360 स्‍मार्टवॉच में ओके गूगल का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप कभी भी वॉयस की मदद से गूगल सर्च या फिर जीपीएस जैसे फीचरों यूज़ कर सकते हैं।

फिटनेस

फिटनेस

एलर्ट के अलावा ये एक फिटनेस बैंड की तरह भी काम करती है इसमें हार्टरेट मॉनीटर और पीडोमीटर जैसे फीचर दिए गए हैं।

ढेरों डॉयल

ढेरों डॉयल

वॉच में अलग-अलग तरह के डॉयल फीचर दिए है जिन्‍हें आप अपनी पसंद और लुक के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

बैटरी

बैटरी

बैटरी बैकप की बात करें तो इसके लिए मोटो 360 में 320 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जिसे आप वॉयरलैस चार्ज कर सकते हैं।

 
English summary
Motorola's exclusive online partner in India, Flipkart, has revealed the pricing of the Moto 360 smartwatch in the country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X