'मोटो सी' बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

मोटोरोला मोटो सी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कम कीमत में बेहतर परफॉरमेंस देगा फोन।

By Agrahi
|

मोटोरोला ने सभी जरुरी फीचर्स के साथ अपना बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया हो। यह नया मोटो सी स्मार्टफोन कम कीमत में यूज़र्स को वो सभी सुविधाएं देता है जो एक बेहतर स्मार्टफोन में होनी चाहिए जैसे अच्छी बैटरी लाइफ, पॉवर परफॉरमेंस और स्पीड।

6 जून भारत में लॉन्च होगा 6जीबी रैम Nubia Z17 mini, कीमत आपके बजट में6 जून भारत में लॉन्च होगा 6जीबी रैम Nubia Z17 mini, कीमत आपके बजट में

'मोटो सी' बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

मोटोरोला का नया मोटो सी के लॉन्च पर मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीन माथुर ने कहा कि, 'रिपोर्ट से अनुसार अधिक कीमत होने के कारण कुछ ही ऐसे यूज़र्स हैं जो स्मार्टफोन में अपग्रेड करते हैं, ऐसे में कंपनी के पास बेहतर मौका है कि फीचर फोन यूज़र्स के लिए ऐसा ऑप्शन उतारें जो कीमत में कम हो और परफॉरमेंस में बेहतर।'

तो चलिए देखते हैं मोटोरोला के इस नए डिवाइस में क्या है यूज़र्स के लिए खास-

'मोटो सी' बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

डिस्प्ले, प्रोसेसर और रैम
मोटो सी स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में 1.1GHz मीडियाटेक एमटी6737एम क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इस फोन में 1जीबी की रैम भी है। फोन में 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

'मोटो सी' बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

कैमरा, सॉफ्टवेयर, बैटरी
मोटो सी का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है, जिसमें 1.4माइक्रोन पिक्सल, 74 डिग्री फील्ड व्यू, एलईडी फ़्लैश दिया है। इसका 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 2350mAh की बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto C budget smartphone launched in India: Price, Specifications and more. Read more about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X