अब कभी नहीं खोएगा आपका स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

गूगल की मोटोरोला मोबिल्‍टी ने एक ऐसा डिवाइस लांच किया है जो न सिर्फ आपके फोन को खोने से बचाएगा बल्‍कि इसे आप कीचेन की तरह यूज़ कर सकते हैं। इस कीचेन में आप अपना कुछ भी जरूरी सामान लगा सकते हैं जैसे जरूरी ताले की चाबी।

 
अब कभी नहीं खोएगा आपका स्‍मार्टफोन

मोटोरोला कीलिंक नाम की इस छोटी सी डिवाइस की मदद से आप 100 फिट के अंदर अपना स्‍मार्टफोन सर्च कर सकते हैं। मोटोरोला कीलिंक की कीमत $24.99 है यानी 1,500 रुपए, उम्‍मीद है भारत में ये 2000 रुपए के अंदर मिलेगा। कंपनी का कहना है Motorola.com और T-Mobile में ऑनलाइन मोटोरोला कीलिंक मिलना शुरु हो जाएगा।

 
अब कभी नहीं खोएगा आपका स्‍मार्टफोन

कीलिंक एक छोटी सी ब्‍लूटूथ एसेसरीज है जिसे आप अपने एंड्रयड स्‍मार्टफोन से अटैच कर सकते हैं इसके अलावा ये आईओएस के 7.1 और उससे हायर वर्जन को भी सपोर्ट करता है। इसके लिए बस आपको अपने स्‍मार्टफोन में मोटोरोला कनेक्‍ट ऐप डाउनलोड करना होगी। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप फोन में कई फीचर यूज़ कर सकते हैं जैसे अगर आपका फोन घर में किसी बेड या फिर सोफे के नीचे गिर गया है और आपको नहीं मिल रहा है तो मोटोरोला कीलिंक की मदद से आप फोन में रिंग भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If your phone decides to play hide and seek with you, you can press a button on Keylink to make it ring up to 100 feet away. Or if your keys get a similar idea, you can use the Motorola Connect App to make Keylink ring," notes company on its official blog.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X