मोटोरोला के मोटो जी में दिए गए 10 बेहतरीन फीचर

|

मोटोरोला ने अपना मोटो जी हैंडसेट लांच कर दिया है, यूएस में इसे 179 डॉलर यानी 11,300 रुपए के आसपास लांच किया है यानी उम्‍मीद की जा रही है जनवरी में भारत में लांच होने वाले मोटो जी की कीमत 13,000 रुपए के आसापास होगी। फोन के फीचरों और इसके हार्डवेयर को देखकर दूसरे मैन्‍यूफैक्‍चरों की पसीने छूट रहे हैं क्‍योंकि यूएस में इसे कम कीमत में लांच किया गया है वो भी बिना की कैरियर के यानी इसका अनलॉक वर्जन 179 डॉलर में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें: टॉप 10 फैबलेट जो इस समय छाए हुए हैं

आईए बात करते हैं मोटो जी के फीचरों के बारे में, मोटो जी में 4.5 इंच की 720 पिक्‍सल सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है जो 329 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है यानी इसकी स्‍क्रीन आईफोन 5एस से बेहतर है। इसमें पॉवरफुल स्‍नैपड्रैगन 400 एसओसी के साथ 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1 जीबी रैम के साथ फोन को फास्‍ट प्रोसेसिंग देता है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Water Repellant Coating

Water Repellant Coating

मोटोरोजा ने मोटो जी में वॉटर रजिस्‍टेंट कोटिंग की है यानी अगर फोन में पानी की छीटें या फिर थोड़ा पानी गिर जाए तो उसके कवर में या फोन की बॉडी में पानी टिकेगा नहीं जिससे उसमें दाग वगैरह नहीं लगेंगे।

Assist

Assist

फोन में मोटोरोजा एसिस्‍ट एप्‍लीकेशन दी गई है जो आपके मैसेज का आटो रिप्‍लाई दे सकती है, जब आप ड्राइव कर रहे हो या फिर किसी मीटिंग में बिजी़ हो रहे होंगे।

Accessories

Accessories

फोन के साथ आपको ढेर सारी एसेसरीज मिलेंगी जैसे इसके बैक पैनल को आप अपनी पसंद के कलर के हिसाब से बदल सकते हैं। साथ में इयरफोन, जेबीएल पोर्टेबल स्‍पीकर भी फोन के साथ आप खरीद सकते हैं।

 Changeable

Changeable

मोटोरोला जी में 7 कलर के बैक कवर दिए गए हैं जिन्‍हें आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं।

Dual SIM

Dual SIM

मोटो जी में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है जो इंडियन यूजर को सबसे ज्‍याद अपनी ओंर आकर्षित करेगा।

FM App

FM App

मोटोरोला मोटो जी में एफएम रेडियो एप्‍लीकेशन दी गई है जिससे यूजर लोकल रेडियो स्‍टेशन में म्‍यूजिक का मजा ले सकता है।

Extra Drive Storage

Extra Drive Storage

मोटोजी यूजर को 50 जीबी का एक्‍ट्रा गूगल ड्राइव स्‍टोरेज मिलता है हालाकि इससे पहले 15 जीबी फ्री स्‍टोरेज का प्रयोग यूजर कर सकता है।

Powerful Imaging App

Powerful Imaging App

मोटोरोला ने अपने नए फोन में इमेजिन एप्‍लीकेशन दी है जिसकी मदद से आप कैमरे के कई फीचरों को अपने फोन की स्‍क्रीन में प्रयोग कर सकते हैं।

Motorola Migrate

Motorola Migrate

माइग्रेट एप्‍प की मदद से आप अपने फोन डेटा जैसे कांटेक्‍ट और दूसरी कई जानकारियों को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Strong Focus on the Basics

Strong Focus on the Basics

फोन के बेसिक फीचरों पर खास ध्‍यान दिया गया है, जैसे इसमें कई गूगल सर्विस और कई विजिट दिए गए हैं। मोटोरोला के अनुसार सॉफ्टवेयर टीम ने फोन के बेसिक फीचरों पर काफी काम किया है।

मोटो जी 720 पिक्‍सल के वीडियो रिकार्ड करता है जो इस रेंज के ब्रांडेड फोन में आपको काफी कम ही मिलेगा। मोटो जी को दो वर्जनों में लांच किया गया है जिसमें से 9 जीबी वर्जन की कीमत 179 डॉलर यानी 11,200 रुपए है वहीं 16 जीबी वर्जन की कीमत 199 डॉलर यानी 12,500 रुपए है। कंपनी ने अभी हैंडसेट में 4जी या एलटीई वर्जन के बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। हां हैंडसेट में वाईफाई सपोर्ट दिया गया है। फिलहाल फोन को यूके, कैनेडा और यूरोप में उतारा गया है। आईए नजर डालते है इसमें दिए गए कुछ यूनीक फीचरों में,

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X