Moto Z2 play की सेल शुरू, खरीदें ऑफर्स के साथ

मोटोरोला Moto Z2 play की सेल शुरू, फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे हैं हैं ढेरों ऑफर।

By Agrahi
|

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटो Z2 प्ले सेल के लिए फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी का यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत भारत में 27,999 रुपए रखी गई है।

फादर्स डे : पापा को गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोनफादर्स डे : पापा को गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन

मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन मोटो ज़ी2 प्ले को फ्लिप्कार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

Moto Z2 play की सेल शुरू, खरीदें ऑफर्स के साथ

फ्लिप्कार्ट पर फोन की सेल शुरू हो चुकी है, साथ ही फ्लिप्कार्ट इस स्मार्टफोन पर खास ऑफर्स भी पेश कर रही है। मोटो Z2 play पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।

फ्लिप्कार्ट इस स्मार्टफोन पर बायबैक गारंटी भी दे रही है, जो कि 599 रुपए की है। इस ऑफर के साथ यूज़र्स यदि मोटो ज़ी2 प्ले को एक्सचेंज करेंगे तो उन्हें 11,000 रुपए गारंटी वापस मिलेंगे। हालाँकि यह एक्सचेंज छह से आठ महीनों के बीच होना चाहिए।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

डिस्प्ले और प्रोसेसर

मोटो ज़ी2 प्ले स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कॉर्निंग गोरला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन में 2.5GHz स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4जीबी की दमदार रैम दी है। वहीं फोन की इंटरनल मैमोरी भी 64जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 2टीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा

कैमरा

स्मार्टफोन का कैमरा 12मेगापिक्सल का है। इसके साथ रियर कैमरा में 1.4माइक्रोन पिक्सल सेंसर दिए गए हैं। फोन में डूअल एलईडी फ़्लैश भी है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है।

बैटरी और सॉफ्टवेयर

बैटरी और सॉफ्टवेयर

मोटो ज़ी2 प्ले में 3000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन टर्बो पॉवर चार्जर के साथ आता है। कंपनी के अनुसार यह चार्जर 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Moto Z2 Play is now on flipkart with exciting offers. know the detail to grab the best offer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X