नोकिया ने लांच किए आशा सीरीज के दो नए फीचर फोन

|

एंड्रायड फोन के अलावा नोकिया ने अपनी आशा सीरीज के तहत 220 और 230 फीचर फोन लांच किए हैं। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में नोकिया ने आशा 220, आशा 220 ड्युल, आशा 230 फीचर फोन लांच किए हैं। जिसमें से आशा 230 में फुल टच स्‍क्रीन दी गई है, आशा 220 और नोकिया आशा 230 को दो वर्जनों में लांच किया गया है पहला सिंगल सिम और दूसरा ड्युल सिम।

नोकिया 220 में 2.4 इंच की क्‍यूवीजिए एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍पोट, माइक्रोयूएसबी और ब्‍लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। नोकिया 220 में 1100 एमएएच बैटरी दी गई है, कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर फोन में करीब 15 घंटे का टॉक टाइम और 24 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम मिलता है।

Nokia 230

Nokia 230

नोकिया 230 में फुल टच स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

Nokia 230 Memory

Nokia 230 Memory

नोकिया 230 में 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं इसके लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट दिया गया है।

Nokia 230

Nokia 230

आशा 230 को ब्राइट रेड, ब्राइट ग्रीन, श्‍यान, व्‍हाइट और यैलो कलर ऑप्‍शन में लांच किया गया है।

Nokia 230
 

Nokia 230

नोकिया आशा 230 को दो वर्जनों में लांच किया गया है पहला सिंगल सिम और दूसरा ड्युल सिम।

220 को ब्‍लैक, श्‍यान, रेड, व्‍हाइट और येलो कलर ऑप्‍शन में लांच किया गया है। नोकिया का आशा 230 आशा सीरीज के तहत लांच किया गया टच स्‍क्रीन फोन है जिसमें 2.8 इंच की क्‍यूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है, 230 में 32 जीबी का एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें फास्‍टलेन यूआई का फीचर है जिसकी मदद से आप अपने फोन की होम स्‍क्रीन पर ही नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

फोन में पहले से इंस्‍टॉल वाट्स एप्‍प, फेसबुक, ट्विटर, लाइन और वीचैट ऑप्‍शन दिया गया है। आशा 230 को ब्राइट रेड, ब्राइट ग्रीन, श्‍यान, व्‍हाइट और यैलो कलर ऑप्‍शन में लांच किया गया है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X