नरेंद्र मोदी के 'विजय ट्वीट' ने तोड़ा रेकॉर्ड

|

चुनावी नतीजे आने के बाद जहां कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के चारों खानें भाजपा चित किए वहीं दूसरी ओंर नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भी कई रेकॉर्ड बनाए। जीत की खुशी में नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वियय ट्विट को ट्विटर में करीब 69,442 लोगों ने रीट्विट किया और 44,349 लोगों ने इसे फेवरेट चुना। मोदी द्वारा किया गया ट्विट देश में सबसे ज्‍यादा रीट्विट किया जाने वाला ट्विट बन गया है।

<blockquote class="twitter-tweet blockquote" lang="en"><p>India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/statuses/467192528878329856">May 16, 2014</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

नरेंद्र मोदी ने ये ट्विट 16 मई को 12 बजकर 9 मिनट पर किया था। ट्विट में मोदी ने लिखा था "India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं" ट्विटर इंडिया के अनुसार ये भारत में सबसे ज्‍यादा रीट्विट किया जाने वाला ट्विट है इसके अलावा ये 10 हजार से लेकर 50 हजार तक सबसे कम समय में पहुंचने वाला ट्विट भी है। 16 मई को किए गए इस ट्विट को 17 मई को हजारों लोगों ने रीट्विट किया।

<blockquote class="twitter-tweet blockquote" lang="en"><p>If only Bradley's arm was longer. Best photo ever. <a href="https://twitter.com/search?q=%23oscars&src=hash">#oscars</a> <a href="http://t.co/C9U5NOtGap">pic.twitter.com/C9U5NOtGap</a></p>— Ellen DeGeneres (@TheEllenShow) <a href="https://twitter.com/TheEllenShow/statuses/440322224407314432">March 3, 2014</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अगर ट्विटर में सबसे ज्‍यादा रीट्विट किए गए ट्विट पर नजर डालें तो इससे पहले ओबामा द्वारा किया गया ट्विट '4 मोर इअर्स' सबसे ज्‍यादा 7,74,933 रीट्विट किया गया था इसे करीब 2,94,571 ने फेवरेट भी किया था। ओबामा के इस ट्विट के साथ एक तस्‍वीर भी अटैच थी जिसमें वे अपनी पत्‍नी मिशेल को गले लगाते हुए दिख रहे थे। अगर नेताओं की लिस्‍ट से बाहर नजर डालें तो सबसे ज्‍यादा रीट्विट किया गया ट्विट इस साल की ऑस्‍कर एलन डीजेनरस द्वारा किया गया था जिसमें उन्‍होंने हॉलिवुड स्‍टार के साथ अपनी सेल्‍फी ट्विट की थी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X