नासा ने बनाया ऑयरन मैन की तरह सुपरहीरो रोबोट

|

नासा ने एक ऐसा सुपरहीरो रोबोट बनाया है जो देखने में ऑयरन मैन मूवी के हीरो की तरह लगता है। इस रोबोट का नाम वालकेरी रखा गया है। वालकेरी रोबोट में कई फीचर दिए गए हैं जैसे ये चल सकता है साथ ही इसके सीने में, पैरो में और घूटनों में कई कैमरे भी लगे हुए हैं।

रोबोट के दोनों हाथों में 3 उंगलियां दी गई है जो घूम सकती हैं। आईए देखते है नासा के रोबोट का वीडियो।

<center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/IE-YBaYjbqY?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

नासा द्वारा बनाया गया रोबोट क्‍या-क्‍या कर सकता

  • वालकेरी नाम के इस रोबोट का नाम फीमेल के नाम पर रखा गया है जबकि आधिकारिक तौर पर ये जेंडरलेस ह्यूमनॉयड है शॉट में वाल का मतलब रोबोटिक्‍स होता है।
  • नासा द्वारा बनाए गए इस रोबोट के हाथ पैर काफी लचीले हैं जिससे ये कई काम कर सकता है।
  • नासा ने नया रोबोट DARPA Robotics Challenge को टक्‍कर देने के लिए किया है।
  • दूसरे रोबोनॉट की तरह नासा ने ये रोबोट अंतरिक्ष के लिए नहीं बनाया है।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X