ब्रॉडबैंड कनेक्‍टीविटी को और बेहतर करना होगा : गूगल

By Rahul
|

डिजिटल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए सरकार को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। यह बात बुधवार को गूगल इंडिया के प्रमुख ने कही। गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा, "भारत सरकार को ब्रॉडबैंड विस्तार पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए।

 

पढ़ें: क्‍यों अपग्रेड करे एंड्रायड का लॉलीपॉप ओएस जानिए 5 कारण

 

राजन यहां एक अनौपचारिक मुलाकात में बुधवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे। देश में ई-कॉमर्स उद्योग 2014 के आखिर तक बढ़कर 15 अरब डॉलर का होगा, जबकि चीन में यह450 अरब डॉलर का हो जाएगा। उन्होंने कहा, "चीन में निजी आय बढ़ी है और वे खर्च कर सकते हैं।

ब्रॉडबैंड कनेक्‍टीविटी को और बेहतर करना होगा  : गूगल

एक अध्ययन के मुताबिक साधारण आदमी की आय गत 15 सालों में पांच गुना बढ़ी है। आनंदन ने हाल में चीन जाने वाली देश की इंटरनेट कंपनियों के एक 20 सदस्यीय दल की अगुआई की थी। उनके साथ जाने वाले अन्य अधिकारियों ने भी ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया। उनके मुताबिक ई-कॉमर्स को इससे काफी बढ़ावा मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Indian government should look at maximising broadband connectivity in the country to become a more competitive nation in the digital space.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X