नोकिया ने लांच किया 225 ड्युल सिम फीचर फोन, कीमत 3,329 रुपए

By Rahul
|

नोकिया ने इंट्री लेवल सेगमेंट के तहत नया ड्युल सिम फीचर फोन नोकिया 225 फीचर फोन 3,329 रुपए में लांच किया है। नोकिया 225 में 2.8 इंच की क्‍यूवीजिए एलसीडी ट्रांसमिसिव स्‍क्रीन दी गई है। फोन में अल्‍फान्‍यूमरिक कीबोर्ड दिया गया है। फोन की सबसे खास बात है कम कीमत में यूजर को 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन दिया गया है। फोन में हाईकैपेसिटी BL-4UL बैटरी दी गई है जो 21 घंटे का बैटरी बैकप और 27 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

वहीं कंपनी के अनुसार अगर आप फोन में म्‍यूजिक प्‍ले करते हैं तो आपको 51 घंटे का वीडियो म्‍यूजिक प्‍लेबैक टाइम मिलेगा। जबकि इंटरनेट ब्राउज करने पर 7.5 घंटे बैटरी बैकप मिलता है। 3,329 रुपए के नोकिया 225 में 2.0 मेगापिक्‍सल का फिक्‍ड फोकस कैमरा दिया गया है जो क्‍यूवीजिए वीडियो रिकार्डिंग करता है। साथ ही फोन में ड्युल सिम के साथ कई कलर ऑप्‍शन भी दिए गए हैं।

नोकिया 225 में दिए गए फीचर

Big screen

Big screen

225 में 2.8 इंच की स्‍क्रीन दी गई जिसमें गेम और वीडियो आराम से देखे जा सकते हैं। 

GET SOCIAL

GET SOCIAL

फोन में फेसबुक, ट्विटर और नोकिया एक्‍सप्रेस ब्राउजर के साथ कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन दी गईं हैं।

colour option

colour option

नोकिया 225 को रेड, व्‍हाइट, ग्रीन, येलो और ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में लांच किया गया है। 

BROWSING AT ITS BEST

BROWSING AT ITS BEST

फोन में दी गई 2.8 इंच की स्‍क्रीन बिंग सर्च की मदद से आप इंटरनेट सर्फिंग का मजा ले सकते हैं। 

Dual sim

Dual sim

नोकिया 225 में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से एक साथ दो नेटर्वक का प्रयोग किया जा सकता है। यानी आप चाहें तो एक से इंटरेट और दूसरे सिम को कॉलिंग के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

 

Battery backup

Battery backup

फोन में हाईकैपेसिटी BL-4UL बैटरी दी गई है जो 21 घंटे का बैटरी बैकप और 27 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

7

7

फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकता है। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X