नोकिया 3310 के साथ नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 हुए लांच

नोकिया के नया 3310 फीचर फोन 17 साल बाद एक बार फिर से बाजार में लांच हो चुका है लेकिन इसे भारत में आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

By Rahul
|

लंबी बैटरी, मजबूत बॉडी और नोकिया के ब्रांड नेम की वजह से 17 साल बाद भी लोग 3310 को भुला नहीं पाए हैं। मोबाइल वल्‍ड कांग्रेस यानी MWC 2017 में HMD ग्लोबल ने इस नाम की याद फिर से ताजा कर दी है। एक बार फिर से नोकिया 3310 री लांच हो गया है साथ में नोकिया के 3 नए स्‍मार्टफोन भी बाजार में उतारे गए हैं।

पढ़ें: एक साल तक फ्री सर्विस के लिए जियो प्राइम में कैसे पोर्ट करें नंबर!

हालाकि अगर नोकिया 3310 के लुक और डिज़ाइन में थोड़ा फेरबदल किया गया है। वहीं बाकी के तीन फोन Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 एंड्रायड प्‍लेफार्म के साथ पेश किए हैं। चलिए बात करते हैं। नोकिया 3310 और नोकिया के एंड्रायड फोन्‍स में दिए गए फीचर्स के बारे में,

नोकिया 3

नोकिया 3

नोकिया 3 एक एंड्रायड स्‍मार्टफोन है जो सबसे लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍अम 7.0 नूगट पर रन करता है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी हुई है वहीं साइड फ्रेम एल्‍यूमीनियम के है। स्‍क्रीन प्रोटेक्‍शन के लिए कार्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास लगा हुआ है। कलर की बात करें तो ये सिल्‍वर व्‍हाइट, मैट ब्‍लैक और टेंपर्ड ब्‍लू और कॉपर व्‍हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा इसमें गूगल का अनलिमिटेड क्‍लाउड स्‍टोरेज दिया गया है।

ड्युल सिम के साथ क्‍वॉडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.3 गिग स्‍पीड देता है साथ में 2 जीबी कर रैम लगी हुई है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो नोकिया 3 में 16 जीबी का स्‍टोरेज दिया गया है जिसे 128 जीबी एक्‍सपेंड किया जा सकता है। 

नोकिया 3 में सेल्‍फी लेते टाइम आपके मन में ये नहीं रहेगा कि काश  रियर कैमरे जैसा फ्रंट कैमरा भी होता क्‍योंकि फ्रंट और रियर दोनों तरफ 8 मेगापिक्‍सल कैमरा लगा हुआ है। 

कीमत- 12,000 (अनुमानित)

नोकिया 5

नोकिया 5

नोकिया 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर का नया फीचर दिया गया है जो होम बटन पर लगा हुआ है। मेटल बॉडी के साथ नोकिया 5 में सिंगल सिम और ड्युल सिम ऑप्‍शन दिए गए है जिसमें कंपनी के अनुसार रेगुलर अपडेट भी मिलेंगे।
इंटरनेट मैमोरी 16 जीबी है जो क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ मिलकर फास्‍ट परफार्मेंस देती है। मैमोरी को 128 जीबी तक एक्‍पेंड भी किया जा सकता है। नोकिया 5 की स्‍क्रीन 5.2 इंच की है जिसमें आइपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में कार्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास इसे मजबूती देता है।

कीमत- 15,000(अनुमानित)

नोकिया 6

नोकिया 6

नोकिया 6 में 5.50 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई, जो 1080X1920 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। इसमें 1.1 गिग का ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है साथ में 3 जीबी रैम लगी हुई है। नोकिया 6 में 16 एमपी का कैमरा दिया गया है वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है।

कीमत- 16,000 (अनुमानित)

नोकिया 3310

नोकिया 3310

नोकिया 3310 को रीलांच किया गया है हालाकि ये पहले ही तरह एक फीचर फोन है जिसमें 2.40 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, 16 एमबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं साथ में 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा भी लगा हुआ है। जैसा ही कहा जा रहा था नए 3310 में पॉवरफुल बैटरी होगी इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्युल सिम सपोर्ट करता है, दोनों की सिम स्‍लॉट में माइक्रोसिम का ऑप्‍शन दिया गया है। दूसरे फीचर्स में ब्‍लूटूथ, एफएम रेडियो ऑप्‍शन दिए गए हैं।

कीमत- 4000 (अनुमानित)

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia or more so HMD Global has just finished its press conference at MWC 2017. And as expected the company is making its comeback to the smartphone world which might be good news for the loyal Nokia fans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X